ब्रेकिंग न्यूज़

 राजस्थान : 'इंडिया' गठबंधन ने 11 सीट पर जीत दर्ज की, भाजपा के खाते में 14 सीटें

 जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 में से 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की है जबकि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' 11 सीट पर कब्जा जमाने में सफल रहा। कांग्रेस के खाते में आठ सीट आई हैं।
 कांग्रेस ने राज्य में दस साल में पहली बार खाता खोला है। इसे पिछले साल विधानसभा चुनाव में हार के बाद उसकी बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) एक-एक सीट जीतने में सफल रही। वहीं बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) का उम्मीदवार जीता। कांग्रेस ने इस सीट पर बीएपी का समर्थन किया था। राजस्थान की 25 सीट पर दो चरणों में हुए मतदान का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों में पांच मौजूदा विधायक (तीन कांग्रेस, एक बीएपी और एक आरएलपी) हैं। भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर सीट से हार गए। भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के आम चुनाव में राज्य की सभी 25 संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2019 में राजग ने सभी सीटें (24 भाजपा और एक आरएलपी) जीतीं थीं। इस बार भाजपा ने सभी 25 सीटों पर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। वहीं कांग्रेस ने सीकर में माकपा और नागौर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ गठबंधन किया और बांसवाड़ा सीट पर उसने भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) का समर्थन किया। राजस्थान की बागीदौरा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने बाजी मारी। पार्टी उम्मीदवार जयकृष्ण पटेल ने 51,308 मतों से जीत दर्ज की। चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विपक्षी दलों ने चुनाव के दौरान अप्रासंगिक मुद्दे उठाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की और यह राजग ही था, जिसे सभी का समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद मिला। राज्‍य में भाजपा को एक चुनावी झटका केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की हार से भी लगा। बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल जीते। चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा सीट से चुनाव जीत गये। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल लगातार चौथी बार बीकानेर से, गजेन्द्र सिंह शेखावत तीसरी बार जोधपुर से और भूपेन्द्र यादव पहली बार अलवर से चुनाव जीते हैं। राज्यसभा सदस्य यादव को अलवर से उतारा गया था। भाजपा ने भरतपुर सीट कांग्रेस के हाथों गंवा दी। गौरतलब है कि कांग्रेस मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृहनगर है। भाजपा के विजयी उम्मीदवारों में जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, जयपुर से मंजू शर्मा, अजमेर से भागीरथ चौधरी, पाली से पीपी चौधरी, जालोर से लुंबाराम, उदयपुर से मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ से चंद्रप्रकाश जोशी, राजसमंद से महिमा कुमारी मेवाड़, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल तथा झालावाड़ बारां से दुष्यंत सिंह हैं। वहीं कांग्रेस के विजयी उम्मीदवारों में गंगानगर से कुलदीप इंदौरा, चुरू से राहुल कस्वां, झुंझुनू से बृजेंद्र ओला, भरतपुर से संजना जाटव, करौली-धौलपुर से भजनलाल जाटव, दौसा से मुरारी लाल मीणा, टोंक सवाई माधोपुर से हरीश मीणा, बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल हैं। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' के उम्मीदवार अमराराम (माकपा) ने सीकर सीट जीती है। वहीं हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) नागौर सीट पर विजयी रहे। बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत जीत गए हैं।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english