आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ने जगन का इस्तीफा किया स्वीकार
अमरावती . आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया। राज्यपाल के विशेष मुख्य सचिव अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि नजीर ने मंगलवार को रेड्डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। सिंघल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।'' उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए रेड्डी से नयी सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआर कांग्रेस) की हार के बाद रेड्डी ने राज्यपाल नजीर को अपना इस्तीफा सौंपा। आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तम्मिनेनी सीताराम भी अम्डालावालसा विधानसभा क्षेत्र में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) नेता एवं अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के. रवि कुमार से चुनाव हार गए। निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, तेदेपा ने 124 सीट पर जीत हासिल की और वह 10 सीट पर आगे है। जनसेना ने 20, भाजपा ने छह और वाईएसआर कांग्रेस ने आठ सीट पर जीत हासिल की है।








.jpg)

Leave A Comment