निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत
चंडीगढ़. पंजाब के संगरूर जिले में शनिवार को निर्माणाधीन चावल मिल की एक दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कनकवाल भंगुआ गांव में हुई। पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने की घटना में मारे गए सभी मजदूर संगरूर के आस-पास के गांवों के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक एक घायल मजदूर को चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया है।








.jpg)

Leave A Comment