जम्मू संभाग में संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बीच तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई
- 10 लोगों की मौत और अन्य 33 लोग घायल
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी में रविवार जम्मू संभाग के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। रियासी जिले के तरयाथ इलाके में एक बस के खाई में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। बस शिव कोडी मंदिर जा रही थी जिस पर पोनी इलाके के टेरयाथ गांव में हमला हुआ। रियासी के एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों के एक समूह ने जिले के रनसू इलाके से आ रही यात्री बस पर हमला किया। हमले में एक गोली बस के ड्राइवर को लग गई जिसके बाद उसने नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बस जिले के पौनी के कांडा इलाके के पास एक गहरी खाई में गिर गई।
रियासी के उपायुक्त विशेष महाजन ने भी हताहतों की संख्या की पुष्टि की है। पीड़ितों के लिए बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों पहुंचाया गया। वहीं इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बस में सवार सभी यात्री जम्मू कश्मीर के नहीं थे और वे उत्तर प्रदेश के लग रहे थे। यात्री शिव कोड़ी के दर्शनों के लिए आए थे। प्रथम दृष्टया के अनुसार, आतंकी बस का इंतजार कर रहे थे और राजमार्ग पर उस पर हमला कर दिया। हताहतों की पहचान की जा रही है।








.jpg)

Leave A Comment