निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,800 से अधिक मामले दर्ज
नयी दिल्ली. दिल्ली यातायात पुलिस ने इस साल अब तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,800 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 286 प्रतिशत अधिक है। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस साल एक जनवरी से पांच जून तक निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर 16,859 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 4,363 था।
उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में दर्ज हुए मामलों में 286 प्रतिशत अधिक है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह आंकड़ा सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और यातायात नियमों के अनुपालन को लागू करने के व्यापक प्रयास को दर्शाता है।'' यातायात पुलिस विभाग ने बताया कि उन्होंने निर्धारित मानकों के अनुरूप नंबर प्लेट नहीं होने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और इस कदम के कारण लगाए गए जुर्माने की संख्या में वृद्धि हुई है। अधिकारी ने बताया कि अपठनीय, अनुचित तरीके से बनाई गईं और निर्धारित मानकों के अनुरूप न होने वाली नंबर प्लेट के वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।








.jpg)

Leave A Comment