बीएसएफ ने ओडिशा में माओवादी ठिकाने से गोला-बारूद बरामद किया
भुवनेश्वर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ओडिशा के मलकानगिरी जिले के जंगलों में एक माओवादी ठिकाने से आईईडी समेत विस्फोटक सामग्री और कई अन्य चीजें बरामद कीं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बीएसएफ की दूसरी बटालियन के जवानों ने तुलसी डोंगरी आरक्षित वन की तलहटी में बनी एक चट्टान के नीचे से यह सामान बरामद किया। उन्होंने कहा कि गश्त के दौरान जवानों ने स्टील के टिफिन में रखे गए लगभग 1.5 किलोग्राम वजनी एक आईआईडी, लगभग 300 ग्राम विस्फोटक पाउडर, एक सौर प्लेट और तार, आयरन-कटर तथा कुछ अन्य सामान बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने आईईडी को नष्ट कर दिया और सुरक्षाबलों तथा स्थानीय लोगों के लिए संभावित खतरे को बेअसर कर दिया गया। बीएसएफ को ओडिशा में नक्सल रोधी अभियानों के लिए छत्तीसगढ़ से लगती सीमाओं पर तैनात किया गया है।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment