पंजाब के मंत्री अनमोल गगन मान शादी के बंधन में बंधे
चंडीगढ़, । पंजाब के मोहाली के जीरकपुर स्थित एक गुरुद्वारे में प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान ने रविवार को एक अधिकवक्ता शाहबाज सिंह सोही के साथ शादी के बंधन में बंध गयी । विवाह समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता शामिल हुए।गायक से नेता बनी अनमोल (34) पंजाब विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा से विधायक चुनी गयीं।पहली बार की विधायक के पास पर्यटन और संस्कृति, निवेश प्रोत्साहन, श्रम और आतिथ्य विभाग है ।राजनीति में आने से पहले अनमोल एक गायक थीं ।

.jpg)






.jpg)

Leave A Comment