अमित शाह ने अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव खोज कर लाने के लिए आईटीबीपी की सराहना की
नयी दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक दल द्वारा 14,800 फुट की ऊंचाई पर अपनी जान जोखिम में डालकर एक अमेरिकी पैराग्लाइडर का शव खोज कर लाने के लिए चलाये गये अभियान की सराहना की और कहा मानवता के प्रति बल का समर्पण प्रशंसनीय है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आईटीबीपी की 'माउंटेन रेस्क्यू टीम' ने हाल ही में लाहौल और स्पीति की दुर्गम चोटियों पर एक चुनौतीपूर्ण खोज अभियान चलाया और एक अमेरिकी नागरिक का शव वापस लेकर आए, जिनकी पैराग्लाइडिंग करते हुए एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। उन्होंने कहा, ''स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर आईटीबीपी दल के सदस्यों ने पहाड़ पर 14,800 फुट की चढ़ाई की और अपनी जान जोखिम में डालकर मानवता की भावना दिखाते हुए शव को वापस ले आए।'' शाह ने कहा कि मानवता के प्रति ‘आपका समर्पण प्रशंसनीय' है।
गृहमंत्री ने कहा कि उन्हें ‘बहादुर हिमवीरों' पर गर्व है। आईटीबीपी कर्मियों को ‘हिमवीरों'' के नाम से भी जाना जाता है।ट्रेवर बोकस्टाहलर (31) नाम का अमेरिकी पैराग्लाइडर लाहौल और स्पीति के निकट लापता हो गया था, जिसका शव 48 घंटे के सबसे चुनौतीपूर्ण बचाव अभियानों में से एक के बाद सोमवार को आईटीबीपी के जवानों ने खोजा और नीचे लेकर आए।








.jpg)

Leave A Comment