प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह केंद्र शासित प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 84 प्रमुख विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी आज श्रीनगर में “इम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर” कार्यक्रम में भाग लेंगे।
प्रधानमंत्री दो हजार से अधिक लोगों को सरकारी सेवा के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। वह 1800 करोड़ रुपये की कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धात्मकता सुधार परियोजना का भी शुभारंभ करेंगे। श्री मोदी कल श्रीनगर में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे और इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।








.jpg)

Leave A Comment