ब्रेकिंग न्यूज़

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का हुआ आग़ाज़, नवनिर्वाचित सांसदों के शपथ के साथ शुरू हुआ सदन

 नई दिल्ली।  18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को नवनिर्वाचित सांसदों के सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने के साथ शुरू हुआ। लोकसभा के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले प्रथम सदस्‍य रहे। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने श्री मोदी को शपथ दिलाई। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव तक सदन की कार्यवाही चलाने में श्री महताब की सहायता के लिए नियुक्त अध्यक्ष को पैनल की शपथ दिलाई गई।

 भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने चेयरपर्सन पैनल के सदस्य के रूप में शपथ ली। हालांकि, कांग्रेस सांसद के सुरेश, डीएमके सांसद टी. आर. बालू और टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय ने पैनल के सदस्यों के रूप में शपथ नहीं ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, मनोहर लाल, पीयूष गोयल, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार, किरेन रिजिजू, चिराग पासवान और अन्य ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी और प्रह्लाद जोशी ने कन्नड़ में शपथ ली, जबकि धर्मेंद्र प्रधान और जुएल ओराम ने उड़िया भाषा में शपथ ली। एक अन्य केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने असमिया में और केन्‍द्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू और जी किशन रेड्डी ने तेलुगु भाषा में शपथ ली। केन्‍द्रीय मंत्री सी. आर. पटेल ने गुजराती भाषा में शपथ ली। वहीं, प्रताप राव जाधव ने मराठी और डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने डोगरी भाषा में शपथ ली। केन्‍द्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने मलयालम और सुकांता मजमूदार ने बंगाली भाषा में शपथ ली। केन्‍द्रीय मंत्री दुर्गा दास उके ने संस्‍कृत में शपथ ली।
सदन के सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा ली गई शपथ के बाद, अन्य सांसद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वर्णमाला क्रम के अनुसार शपथ ले रहे हैं। आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। असम से कांग्रेस के गौरव गोगोई और रकीबुल हुसैन और भाजपा की बिजुली कलिता मेधी शपथ लेने वाले प्रमुख चेहरों में से थे।
बिहार से शपथ लेने वाले सांसदों में जेडीयू के लवली आनंद और देवेश चंद्र ठाकुर और बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी, रविशंकर प्रसाद के साथ-साथ राजद की मीसा भारती और कांग्रेस के तारिक अनवर शामिल हैं। चंडीगढ़ से निर्वाचित कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है।
दिल्‍ली से नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्‍वराज, मनोज तिवारी और अन्‍य ने भी शपथ ली। हिमाचल प्रदेश से पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और अभिनेत्री कंगना रनौत, तथा अन्‍य जाने-माने नेताओं ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली।
गुजरात से भारतीय जनता पार्टी सांसद परषोत्तम रूपाला तथा हरियाणा से नवीन जिन्‍दल और कांग्रेस के दीपेन्‍द्र सिंह हुड्डा ने भी शपथ ली। कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई ने सांसद के रूप में शपथ ली। नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों की शपथ और प्रतिज्ञान का काम चल रहा है।   
18वीं लोकसभा पहली बार बुलाई गई, तो संसद में भारत की विविध बहुभाषी और जातीय परंपराओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन देखा गया। कई सांसदों ने हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलुगु, असमिया, बांग्ला, मलयालम, गुजराती, संस्कृत, कन्नड़, उड़िया, डोगरी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में शपथ ली। कुछ सांसद क्षेत्र की पारंपरिक पोशाक पहने भी दिखे। संसद परिसर में सांसदों के बीच खुशी और उत्साह के साथ-साथ सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच सौहार्द्र भी देखा गया, क्योंकि वे एक-दूसरे का अभिवादन करते देखे गए। विजयनगरम से टीडीपी सांसद ए. कालीसेट्टी साइकिल से संसद पहुंचे। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, डीएमके और अन्य सांसदों ने संविधान की प्रतियां लेकर लोकसभा में प्रवेश किया।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english