भाजपा नीत महायुति की सत्ता में वापसी, कांग्रेस नीत गठबंधन को दी शिकस्त
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट जीती हैं, शिवसेना ने 57 सीट जीती हैं, जबकि राकांपा को 41 सीट मिली हैं। एमवीए में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीतीं। कांग्रेस ने शनिवार को उपचुनाव के आए नतीजे में महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा बरकरार रखी है, जहां उसके उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने भाजपा के संतूकराव हम्बर्डे को 1457 मतों से हराया। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर शानदार जीत हासिल की।
दिल्ली में शनिवार रात भाजपा मुख्यालय में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फडणवीस को अपना 'परम मित्र' बताया। मोदी ने कहा, महाराष्ट्र ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है।'' ऐसी खबरें थीं कि नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो सकता है, जहां 10 साल पहले फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। शनिवार को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के विजेताओं में भाजपा के कालिदास कोलंबकर शामिल हैं, जिन्होंने वडाला निर्वाचन क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) की श्रद्धा जाधव को 24,973 से हराया और लगातार नौवीं बार विधायक बने। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट अपने-अपने क्षेत्रों में हार गए। राज्य कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने साकोली सीट से 208 मतों से जीत दर्ज की।










Leave A Comment