मानसून में भी खुले हैं ये नेशनल पार्क
बारिश का मौसम शुरू होते ही देशभर में मौजूद ज्यादातर नेशनल पार्क बंद हो जाते हैं। इसका कारण है जानवरों के साथ ही टूरिस्ट की सेफ्टी। दरअसल, बारिश होते ही नेशनल पार्क के जंगल हरियाली और तरह-तरह के पेड़-पौधे और कीड़े-मकोड़ों से भर जाते हैं। वहीं ये टाइम नेचर का होता है जब वो पूरी तरह से खुद की हील करता है। पेड़-पौधों के साथ ही पशु-पक्षी अपनी जनसंख्या बढ़ाने में लगे होते हैं। ऐसे वक्त में इंसानों का दखल उनके नेचुरल एन्वायरमेंट को बिगाड़ देता है। इसलिए काफी सारे नेशनल पार्क को मानसून के वक्त बंद कर दिया जाता है। वहीं बारिश की वजह से कीचड़, फिसलन और जंगल में जहरीले कीड़े-मकोड़ों के घूमने की वजह से भी टूरिस्ट की एंट्री रोक दी जाती है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सारे नेशनल पार्क मानसून में बंद होते हैं। कुछ नेशनल पार्क को टूरिस्ट के लिए बारिश के मौसम में भी खोला जाता है। जहां पर नेचर लवर प्रकृति की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं।
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
बांधवगढ़ नेशनल पार्क का काफी सारा एरिया जिधर जंगली जानवर ब्रीडिंग कर रहे होते हैं और घने जंगल होते है। उन जगहों को बंद रखा जाता है। लेकिन कुछ खास बफर जोन मानसून में भी टूरिस्ट के एक्सेस में होता है। जहां पर वो बारीश, हरियाली और जानवरों को जंगल के माहौल में देख सकते हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
राजस्थान का फेमस नेशनल पार्क रणथंभौर भी नेचर लवर को अट्रैक्ट करता है। मानसून में यहां का कुछ हिस्सा टूरिस्ट के लिए खोला जाता है। जोन 7,8,9 और 10 जोन हर मौसम में खुले रहते हैं और टाइगर स्पॉट भी खुले रहते हैं। जहां इन जंगली जानवरों को खुले में घूमते देखा जा सकता है।
जिम कार्बेट नेशनल पार्क
जिम कार्बेट नेशनल पार्क का ज्यादातर एरिया बारिश में बंद रहता है। लेकिन फिर भी टूरिस्ट जंगल के कुछ हिस्सों झिरना जोन और सीताबनी बफर जोन में सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं।
पेरियार नेशनल पार्क, केरल
मानसून के मौसम में अगर केरल घूमने का प्लान बना रखे हैं तो पेरियार नेशनल पार्क को लिस्ट में जरूर शामिल कर लें। यहां बारिश में हाथी और बंदरों के झुंड आराम से देख सकते हैं। मानसूम में ये नेशनल पार्क खुला रहता है और यहां पर नेचर की सुंदरता को करीब से देखा जा सकता है।
हालांकि काफी सारे नेशनल पार्क जहां बारिश में बंद कर दिए जाते हैं तो वहीं कई सारे नेशनल पार्क मानसून में खुले भी रहते हैं। जहां पर आप बारिश के मौसम में जंगली-जानवरों को देखने का लुत्फ उठा सकते हैं।
Leave A Comment