निर्वाचन आयोग की टीम ने बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों पर चर्चा की
पटना. निर्वाचन आयोग की एक टीम ने बृहस्पतिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। निर्वाचन आयोग टीम का नेतृत्व वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग कर रहे हैं।
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग की टीम ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनजर बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानी है। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को विशेष प्रस्तुति के माध्यम से निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण को समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
Leave A Comment