पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- देश उनका हमेशा आभारी रहेगा
नई दिल्ली। देशभर में आज शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने उन्हें याद करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व, विद्वता और आर्थिक सुधारों में किए गए योगदान की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “विकास पथ के महत्वपूर्ण चरण के दौरान उनके प्रभावी नेतृत्व के लिए भारत उनका आभारी है। उनकी बुद्धि, ज्ञान और विद्वत्तापूर्ण स्वभाव की भी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है।” उन्होंने राव को भारत के आर्थिक और राजनीतिक इतिहास में एक प्रेरणास्रोत बताया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने उन्हें “देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला नेतृत्वकर्ता” बताते हुए लिखा, “लोकप्रिय राजनेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ पी.वी. नरसिम्हा राव की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दिखाने के अभिनव प्रयासों के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।”
Leave A Comment