संसदीय समिति ने जम्मू कश्मीर में माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया
जम्मू. कार्मिक, लोक शिकायत, विधि और न्याय संबंधी संसद की स्थायी समिति ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में माता वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया तथा बोर्ड की सुविधाओं, लोक शिकायत एवं निवारण प्रणाली की समीक्षा की। सांसद बृजलाल की अगुआई में समिति इस समय जम्मू कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर है।
बृजलाल ने कटरा में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यहां माता जी के दर्शन के लिए आया हूं। मेरे दौरे का मुख्य उद्देश्य यहां की सुविधाओं और शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों से बात करना है। इस दौरे के बाद हम संसद को एक रिपोर्ट सौंपेंगे, लेकिन इसका विवरण सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।'' श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यहां बहुत अच्छा अनुभव रहा है। 2023 में अपनी पिछली यात्रा के बाद से मैंने महत्वपूर्ण बदलाव देखे हैं।'' बृजलाल ने कहा कि मंदिर की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वह जम्मू में पंजाब एंड सिंध बैंक, पावर ग्रिड और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सांसद ने कहा, ‘‘जम्मू दौरे के बाद हम श्रीनगर जाएंगे और वहां मुख्य सचिव और सरकारी अधिकारियों से मिलेंगे। उसके बाद हम संसद को एक रिपोर्ट सौंपेंगे।'' उन्होंने कहा कि यहां मुख्य मुद्दा था, लोगों की समस्याओं को समझना और यह जानना था कि बोर्ड तथा अधिकारी उनका समाधान कैसे करते हैं। बृजलाल ने कहा, ‘‘यह हमारी यात्रा का मुख्य उद्देश्य था।
Leave A Comment