सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
जयपुर. राजस्थान के दौसा जिले में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से एक लड़की समेत परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार देर रात ट्रक अचानक राजमार्ग पर रुका और उसके पीछे चल रही एक कार उससे टकरा गई। कार का नंबर हरियाणा में पंजीकृत है। पुलिस ने कहा, ‘‘चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है।'' पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान राजबाला (60), प्रमिला (40), उनके बेटे दीपांशु (20) और बेटी साक्षी (16) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक कार में सवार लोग हरियाणा के रोहतक से दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे। वे शुक्रवार सुबह रोहतक स्थित अपने घर से निकले थे। उनके परिवार के बाकी सदस्य दो अन्य कारों में सवार होकर आगे बढ़ रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार दीपांशु चला रहा था।
Leave A Comment