महिला ने झांसी प्लेटफार्म पर दिया बच्ची को जन्म
झांसी (उप्र) .भुसावल से मथुरा जा रही एक ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने प्रसव पीड़ा होने के बाद रविवार को झांसी रेलवे स्टेशन पर एक बच्ची को जन्म दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। झांसी रेल मंडल के सहायक जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप सुडेले ने रविवार को बताया कि सचखंड एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार मोनिका भोंसले नामक महिला को झांसी स्टेशन से पहले प्रसव पीड़ा होने लगी। सूचना मिलने पर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल के साथ प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची ट्रेन से महिला को सुरक्षित नीचे उतारा और उसने प्लेटफार्म पर ही बच्चे को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि इस बीच महिला अपनी यात्रा पूरी करने की जिद कर रही थी लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे समझाकर एहतियात के तौर पर झांसी रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मां और उसकी बेटी पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
Leave A Comment