पिछले पांच साल में 12 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में 30 लोगों की मौत हुई : सरकार
नयी दिल्ली/ सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि पिछले पांच साल में 12 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 30 लोग मारे गए। इनमें से सात हादसे उत्तराखंड में हुए। नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की अतिरिक्त निगरानी और सुरक्षा ऑडिट शुरू कर दिया है। मंत्री ने बताया कि पिछले पांच साल में पंजीकृत हेलीकॉप्टरों से जुड़ी 12 दुर्घटनाएं हुईं जिनमें सात उत्तराखंड में, चार महाराष्ट्र में और एक छत्तीसगढ़ में हुई। उन्होंने बताया कि डीजीसीए ने चारधाम यात्रा सहित देश में हेलीकॉप्टर संचालन के लिए सुरक्षा मानदंडों को दोहराया है, जिनमें पार्किंग व्यवस्था में सुधार, ‘स्लॉट' आवंटन को विनियमित करना, पायलट प्रशिक्षण को बढ़ाना और मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना शामिल हैं।
Leave A Comment