तिरुपति के मोहन बाबू विश्वविद्यालय ने विजय दर्डा को डी.लिट की उपाधि प्रदान की
नागपुर. मोहन बाबू विश्वविद्यालय (एमबीयू) ने शनिवार को दीक्षांत समारोह के दौरान वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, सांसद और लोकमत मीडिया समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. विजय दर्डा को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी.लिट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया। यह मानद उपाधि डॉ. दर्डा को पत्रकारिता, प्रेस की स्वतंत्रता, शिक्षा और लोकतांत्रिक सुधार के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के सम्मान में तिरुपति स्थित एक संस्थान द्वारा प्रदान की गई। विश्वविद्यालय ने निर्भीक पत्रकारिता के प्रति दर्डा की अटूट प्रतिबद्धता, मीडिया उद्योग के विकास के लिए उनके ईमानदार प्रयासों और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति उनके सतत समर्पण की सराहना की। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व नागर विमानन मंत्री और राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल, मोहन बाबू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और श्री विद्यानिकेतन शैक्षिक ट्रस्ट (एसवीईटी) के अध्यक्ष डॉ. मोहन बाबू की उपस्थिति में उन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया। अपने संबोधन में डॉ. दर्डा ने मोहन बाबू विश्वविद्यालय के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि उन्हें दिया गया यह सम्मान पत्रकारिता और मीडिया उद्योग में उनकी पांच दशकों से अधिक की सेवा को मान्यता है। उन्होंने यह सम्मान लोकमत मीडिया समूह और इसके संस्थापक जवाहरलाल दर्डा द्वारा कायम रखी गई निडर पत्रकारिता की विरासत को समर्पित किया। डॉ. दर्डा ने शिक्षा और पत्रकारिता की परिवर्तनकारी शक्ति को रेखांकित करते हुए, उन्हें सामाजिक प्रगति और राष्ट्रीय सशक्तिकरण के स्तंभ बताया। हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन सहित अपनी शैक्षणिक यात्रा का उल्लेख करते हुए, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि शिक्षा कैसे अज्ञानता का मुकाबला करती है और शांति को बढ़ावा देती है।







.jpg)
.jpg)

Leave A Comment