कार में मृत मिले दक्षिण कोरियाई अभिनेता सॉन्ग यंग-क्यू
नयी दिल्ली. दक्षिण कोरियाई अभिनेता सॉन्ग यंग-क्यू रविवार को एक वाहन के अंदर मृत मिले। वह ‘बिग बेट', ‘ह्वारांग' और ‘हॉट स्टोव लीग' जैसी लोकप्रिय कोरियाई फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। स्थानीय समाचार वेबसाइट कोरियाबू के अनुसार, अभिनेता (55) रविवार को ग्योंगगी प्रांत के योंगिन स्थित एक टाउनहाउस परिसर में एक कार में मृत मिले। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उनकी मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सॉन्ग के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
Leave A Comment