आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत
मेदिनीनगर. झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को धान की रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना पांकी थाना क्षेत्र के जोल्हाबिघा गांव की है। लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोज कुमार झा ने बताया कि महिलाएं घर के पास खेत में धान की रोपाई कर रही थीं, तभी उन पर आकाशीय बिजली गिरी। झा ने बताया कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में जिले में बिजली गिरने की घटनाओं में अब तक कम से कम 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
Leave A Comment