8 देशों के फूल से सजेगा कान्हा का दरबार, विदेशों से आएंगे भक्त
जन्माष्टमी के लिए इस्कॉन का जबरदस्त प्लान
पटना/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पटना के इस्कॉन में तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस साल दो दिवसीय कार्यक्रम होगा, जिसमें 16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा और 17 अगस्त को संस्थापक श्रील प्रभुपाद का जन्मदिन. प्रभुपाद के जन्मदिन को ‘प्रभुपाद आविर्भाव महोत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा.
पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कई विशेष तैयारियां चल रही हैं और पूरे कार्यक्रम को भव्य बनाने की योजना है. भगवान के दरबार को सजाने के लिए रूस, यूक्रेन, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सहित 8 देशों से फूल मंगाए जा रहे हैं. इन देशों के भक्त भी शामिल होंगे.
भगवान के नए आभूषण और वस्त्र वृंदावन और मायापुर से लाए जा रहे हैं. इनसे भगवान का श्रृंगार किया जाएगा. भक्तों की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जाएगा, ताकि मौसम का कोई असर भक्तों पर न पड़े.
जन्माष्टमी की रात 12 बजे 251 चांदी के कलश और शंख से भगवान का विशेष महाभिषेक किया जाएगा. इसके साथ ही, भगवान की दिव्य लीलाओं का मंचन भी होगा. लगातार भजन कीर्तन का सिलसिला चलता रहेगा. सभी भक्त भगवान की भक्ति में लीन दिखाई देंगे.
Leave A Comment