कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां पर गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई
मुंबई. कनाडा में हास्य कलाकार कपिल शर्मा के रेस्तरां पर गोलीबारी के बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करायी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कपिल शर्मा को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई है, ताकि उनकी हिफाजत सुनिश्चित की जा सके। हालांकि, अधिकारी ने हास्य कलाकार के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं, ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना न घटे।''
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या अभिनेता के परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षा प्रदान की गई है, तब उन्होंने कहा कि वह इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में हाल ही में खुले कपिल शर्मा के रेस्तरां ‘कैप्स कैफे' पर आठ अगस्त को गोलीबारी की गई थी। यह एक महीने से भी कम समय में इस रेस्तरां पर गोलीबारी की दूसरी घटना थी। इससे पहले, ‘कैप्स कैफे' को 10 जुलाई को निशाना बनाया गया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ओशिवरा में हास्य कलाकार के घर पहुंची थी। कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां का उद्घाटन चार जुलाई को हुआ था।
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है। इस वीडियो में खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बता रहे एक व्यक्ति ने रेस्तरां पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले 50 प्रतिशत से ज्यादा पोस्ट की सत्यापन की जरूरत होती है, चाहे वे असली हों या एआई द्वारा उत्पन्न। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें अक्सर मीडिया का ध्यान खींचने के लिए की जाती हैं।
Leave A Comment