प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण हासिल कर रहे युवा स्वतंत्रता दिवस पर होंगे विशेष अतिथि
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत प्रशिक्षण हासिल कर रहे युवा 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि होंगे। कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (एमसीए) राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआईएस) से जुड़े देश भर से 100 से अधिक प्रशिक्षुओं की मेजबानी करेगा। एमसीए ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये प्रशिक्षु 14-16 अगस्त तक तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसका उद्देश्य उन्हें एक समृद्ध और समग्र अनुभव प्रदान करना है। मंत्रालय 14 अगस्त को कॉरपोरेट मामलों के राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा और एमसीए सचिव दीप्ति गौर मुखर्जी के साथ पीएमआईएस प्रशिक्षुओं की एक विशेष बातचीत का आयोजन करेगा। ये प्रशिक्षु वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष भारतीय कंपनियों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
पायलट आधार पर पीएमआईएस अक्टूबर, 2024 में शुरू की गयी। इसमें अबतक देश भर की 350 से अधिक अग्रणी कंपनियां शामिल हो चुकी हैं और 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवाएं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण डिजिटल सार-संग्रह है, जो देश भर के प्रशिक्षुओं की 79 प्रेरक कहानियों का एक संग्रह है। यह उनके विकास, सीखने और प्रभाव की यात्रा को प्रदर्शित करता है। पीएमआईएस को शैक्षणिक शिक्षा और कार्यस्थल की जरूरतों के बीच की खाई को पाटकर भारत के युवाओं की रोजगार काबिलियत को बढ़ाने के लिए लाया गया है। यह कंपनियों के संचालन और नवाचारों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करके उद्यमशीलता की सोच को प्रोत्साहित करने का भी प्रयास करता है।
Leave A Comment