‘कॉमिक कॉन इंडिया' का हैदराबाद में 31 अक्टूबर से होगा आयोजन
हैदराबाद. ‘कॉमिक कॉन इंडिया' का 13वां संस्करण 31 अक्टूबर से हैदराबाद में शुरू होगा, जिसमें ‘पॉप' संस्कृति की दुनिया से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी। हर साल आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम देशभर के प्रशंसकों को ‘‘कॉमिक्स, कॉस्प्ले, गेमिंग, फिल्म, टेलीविजन, एनीमेशन'' से जुड़ी विधाओं का उत्सव मनाने के लिए एक मंच प्रदान करता है। हैदराबाद में प्रशंसक दो नवंबर तक अपने पसंदीदा अंतरराष्ट्रीय मेहमानों से मिलने, खास कॉमेडी और संगीत कार्यक्रम देखने, देश के बेहतरीन ‘कॉस्प्लेयर' से मिलने का आनंद ले सकेंगे। ‘कॉमिक कॉन इंडिया' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शेफाली जॉनसन ने एक बयान में कहा, "हैदराबाद भारत के सबसे जीवंत सांस्कृतिक और रचनात्मक केंद्रों में से एक के रूप में तेजी से उभरा है। तकनीकी क्षेत्र में तेज़ी से हो रही प्रगति, उत्साही युवा प्रशंसक वर्ग और वैश्विक पॉप संस्कृति के प्रति बढ़ती रुचि के साथ यह शहर कॉमिक कॉन इंडिया के 2025-2026 के भव्य सीजन की शुरुआत के लिए एक आदर्श स्थल है।'' उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हैदराबाद में इस बार अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी।
Leave A Comment