जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से वाहन उद्योग की वृद्धि दर सात प्रतिशत पर पहुंचने की संभावना
नयी दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने से वाहन उद्योग को सालाना आधार पर करीब सात प्रतिशत की वृद्धि दर पर लौटने में मदद मिलेगी। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने एक बयान में कहा कि मोटर वाहन उद्योग तेज आर्थिक वृद्धि का प्रत्यक्ष लाभार्थी होगा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘कार उद्योग की वृद्धि को भी जीएसटी प्रणाली से लाभ होगा। हमें उम्मीद है कि उद्योग की वृद्धि दर लगभग सात प्रतिशत प्रति वर्ष पर वापस आ जाएगी। विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि और रोजगार, दोनों को लाभ होगा।''
पहले के अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 में यात्री वाहन खंड में मामूली एक से दो प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान था। भार्गव ने कहा कि विशेष रूप से मारुति सुजुकी छोटी कारों को 18 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में रखे जाने से खुश है। भार्गव ने कहा, "10 प्रतिशत कम कर से सुस्त पड़े बाजार को प्रोत्साहन मिलेगा और अधिक लोग आवागमन के सुरक्षित और अधिक आरामदायक साधन खरीद सकेंगे।" जीएसटी दर में बदलाव को एक बड़ा सुधार बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूरी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और देश विकसित भारत के लक्ष्य के करीब पहुंचेगा। उन्होंने कहा, "यह सुधार एक और कदम है जो लोगों को अपना भविष्य स्वयं बनाने के लिए सशक्त करेगा।"
उन्होंने यह भी कहा कि पिछला बजट लोगों की जेब में अधिक पैसा लाया है और महंगाई नियंत्रण और वित्तीय अनुशासन की वजह से उधारी दरें भी कम हुई हैं। भार्गव ने कहा, "नई जीएसटी व्यवस्था से रोज़मर्रा की कई चीजे सस्ती होंगी, जिससे लोगों की खरीदने की ताकत बढ़ेगी। इससे मांग और उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, फैसले लेने और उन्हें लागू करने की रफ्तार भी सराहनीय होगी।" इस मुद्दे पर ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जीएसटी सरलीकरण सही दिशा में एक कदम है, जो उद्योग की वृद्धि में मदद करेगा और बाजार का विस्तार करेगा।"
Leave A Comment