दिल्ली सरकार रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों को मुफ्त बिजली देगी
नयी दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगामी त्योहारों के मौसम से पहले शनिवार को रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों की मदद के लिए कई उपायों की घोषणा की। इन उपायों में मुफ्त बिजली, ‘सिंगल-विंडो' प्रणाली के जरिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) और बेहतर नागरिक सुविधाएं शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितंबर से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े के तहत रामलीला और दुर्गा पूजा के दौरान एक दिन उनके सम्मान में समर्पित किया जाएगा। यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि रामलीला समितियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार 1,200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी, जबकि केवल 25 प्रतिशत सुरक्षा राशि जमा करने पर मीटर लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त सरकार ने भूमि सुरक्षा राशि को 20 रुपये प्रति वर्ग मीटर से घटाकर 15 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा, “सभी रामलीला और दुर्गा पंडाल समितियों के लिए यह खुशखबरी है।” गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में रामलीला और दुर्गा पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अड़चनों को दूर करने के लिए सरकार विभिन्न सेवाओं के वास्ते एनओसी ‘सिंगल-विंडो' प्रणाली के जरिए जारी करेगी, जिससे आयोजकों को विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, "त्योहारों से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छह सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया है। सभी आयोजन स्थलों पर स्वच्छता, फॉगिंग, चिकित्सा सुविधाएं, अग्नि सुरक्षा, पुलिस तैनाती और यातायात प्रबंधन सहित व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।" मुख्यमंत्री ने समितियों से आग्रह किया कि वे इस मंच का उपयोग राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के संदेशों को फैलाने के लिए करें। गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि ये कदम न केवल आयोजकों पर बोझ कम करने के लिए हैं, बल्कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के आह्वान के अनुरूप उनकी सरकार के "विकसित दिल्ली" के व्यापक दृष्टिकोण को भी दर्शाते हैं।
Leave A Comment