प्रधानमंत्री मोदी नौ सितंबर को हिमाचल प्रदेश में बारिश, भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेंगे: ठाकुर
शिमला. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूस्खलन और लगातार बारिश के कारण हुए व्यापक नुकसान का जायजा लेने के लिए नौ सितंबर को राज्य का दौरा करेंगे। ठाकुर ने एक प्रेस बयान में कहा कि वह राज्यभर में हुई तबाही के बारे में जानकारी देने के लिए धर्मशाला में भी मौजूद रहेंगे। ठाकुर ने कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत करते हैं। मैं उन्हें लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण विभिन्न क्षेत्रों में हुई तबाही से अवगत कराऊंगा।'' उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर भी तीखा हमला किया और सत्ता में आने के बाद से लोगों के अधिकारों और लाभों को छीनने का आरोप लगाया। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए), चिकित्सा प्रतिपूर्ति, उच्च ग्रेड वेतन और दो साल बाद नियमितीकरण का अधिकार वापस ले लिया है, जबकि संविदा कर्मचारियों को प्रशिक्षुओं में बदल दिया गया है। उन्होंने सरकार पर केवल ढाई वर्षों में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, स्कूलों, अस्पतालों और प्रशासनिक कार्यालयों समेत 2,000 से अधिक संस्थानों को बंद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार राज्य में सुविधाओं को मजबूत करने के बजाय उन्हें कमजोर कर रही है। मुख्यमंत्री का तथाकथित ‘व्यवस्था परिवर्तन' पीड़ा और पतन की सरकार में बदल गया है।
Leave A Comment