भाजपा युवा मोर्चा नशीले पदार्थों के खिलाफ 21 सितंबर को ‘नमो युवा दौड़' आयोजित करेगा
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई 21 सितंबर को ‘नमो युवा दौड़ : नशा मुक्त भारत के लिए' का आयोजन करेगी, ताकि युवाओं को नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा सके और लोगों को ‘स्वदेशी' उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा करते हुए रविवार को कहा कि यह दौड़ देशभर में 75 स्थानों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ‘भारतीय युवा डायस्पोरा' की ओर से दुनिया के 75 शहरों में भी इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मांडविया ने कहा कि युवाओं में नशे की लत के खतरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लाखों युवा हिस्सा लेंगे। उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस आयोजन के माध्यम से देश के युवा संकल्प के साथ अपनी मिट्टी (राष्ट्र) से जुड़ेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पिछले 11 वर्षों में देश के प्रति निभाए गए कर्तव्य को याद करेंगे।” अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन, जिन्हें आधिकारिक तौर पर इस पहल का ‘राष्ट्रीय रन एम्बेसडर' नियुक्त किया गया है, अन्य लोगों के साथ संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
Leave A Comment