ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब बाढ़ राहत : पीएम मोदी ने की 1,600 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को बाढ़ और प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लिए बड़ी आर्थिक मदद का ऐलान किया। उन्होंने पंजाब को 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, जो राज्य को पहले से उपलब्ध 12,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए भी उन्होंने 1,500 करोड़ रुपये की मदद की घोषणा की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब को SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड) की दूसरी किस्त अग्रिम रूप से जारी की जाएगी। साथ ही किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
पीएम मोदी ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन से अनाथ हुए बच्चों को PM CARES for Children योजना के तहत दीर्घकालिक सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पंजाब के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया और फिर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना से घरों का पुनर्निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत, स्कूलों का पुनर्निर्माण, PMNRF से सहायता और पशुओं के लिए मिनी किट वितरण जैसी बहुआयामी योजनाएं शुरू की जाएंगी।
किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है, उन्हें अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। बाढ़ से प्रभावित बोरवेल और पंपों की मरम्मत के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत मदद दी जाएगी। वहीं डीजल पंपों को सौर ऊर्जा से जोड़ने और माइक्रो-इरिगेशन को बढ़ावा देने के लिए MNRE और प्रति बूंद अधिक फसल (Per Drop More Crop) योजना के तहत सहयोग मिलेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मकानों को विशेष परियोजना के तहत फिर से बनाया जाएगा। वहीं, क्षतिग्रस्त सरकारी स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान से आर्थिक सहायता दी जाएगी। पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल संचय जनभागीदारी कार्यक्रम के तहत क्षतिग्रस्त जल संरचनाओं की मरम्मत और नई संरचनाओं का निर्माण होगा, ताकि वर्षा जल संचयन और दीर्घकालिक जल सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा केंद्र सरकार ने पंजाब भेजी गई अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है। उनकी विस्तृत रिपोर्ट के आधार पर आगे और वित्तीय सहायता पर विचार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर संभव मदद करेगी। उन्होंने एनडीआरएएफ, एसडीआरएफ सेना और राज्य प्रशासन की राहत कार्यों में तत्परता की सराहना की। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, जहां उन्होंने हवाई सर्वेक्षण कर हालात का जायजा लिया और समीक्षा बैठक भी की। हिमाचल में भी मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english