नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच राजस्थान सरकार ने भारतीयों की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यह कदम नेपाल में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच उठाया गया है, जिनकी अगुवाई ‘जेन जी’ कर रही है। इसके चलते बीते मंगलवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे “दिल दहला देने वाली घटना” बताया और कहा कि राज्य सरकार नेपाल में रह रहे राजस्थानियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उन्होंने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से बात की और मौजूदा हालात की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि भारत सरकार हर नागरिक की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नेपाल में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क बनाए रखें और भारत सरकार की ओर से जारी सलाह का पालन करें। इसके लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ बनाया गया है।
सहायता के लिए 24×7 हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832और0141-2741807 तथा व्हाट्सऐप नंबर 9784942702 जारी किए गए हैं। नेपाल में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। नेपाली सेना ने पूरे देश में कर्फ्यू और प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए हैं। प्रदर्शन 8 सितंबर से शुरू हुए जब नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया। यह प्रतिबंध केवल एक ट्रिगर साबित हुआ, जिसके बाद लोगों ने सरकार पर संस्थागत भ्रष्टाचार और पक्षपात का आरोप लगाते हुए जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की। इन प्रदर्शनों में अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 लोग घायल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय और कई अन्य सरकारी इमारतों में आग लगा दी। स्थिति को काबू में करने के लिए काठमांडू समेत कई शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है।-
Leave A Comment