भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ कर रहा सक्रिय बातचीतः गोयल
नयी दिल्ली. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत व्यापार समझौते के लिए अमेरिका के साथ ‘सक्रियता के साथ बातचीत' कर रहा है। गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत जारी है। इसके अलावा, भारत न्यूजीलैंड के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है। गोयल ने उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम अमेरिका और न्यूजीलैंड के साथ सक्रिय बातचीत कर रहे हैं।'' मंत्री ने कहा कि भारत पहले ही मॉरीशस, ईएफटीए ब्लॉक, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते कर चुका है।
मंत्री ने यह भी कहा, "हम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देंगे।" ओमान के साथ भी जल्द ही एक व्यापार समझौते की घोषणा होने की उम्मीद है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में एक अंतरिम व्यापार समझौते को पहले ही लागू कर दिया है और अब वे इसके दायरे को व्यापक व्यापार समझौते में विस्तारित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका ने 27 अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया है। इससे झींगा, कपड़ा, चमड़ा और जूते जैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों के निर्यात पर असर पड़ रहा है।
Leave A Comment