ब्रेकिंग न्यूज़

 ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने हेतु 500 चालकों को प्रशिक्षण सहित कई पहल जारी : गृह मंत्रालय
नयी दिल्ली । देश भर में ऑक्सीजन की आपूर्ति में तेजी लाने के लिए केंद्र ने कई कदम उठाए हैं जिनमें खाली टैंकरों को हवाई मार्ग से ढोने और 500 चालकों को प्रशिक्षण देने का काम शामिल है। यह जानकारी मंगलवार को गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विदेशों से 5805 एमटी तरल मेडिकल ऑक्सीजन का आयात किया जा रहा है। अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इनमें से 3440 मीट्रिक टन (एमटी) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से, 1505 एमटी कुवैत से, 600 एमटी फ्रांस से, 200 एमटी सिंगापुर से और 60 एमटी बहरीन से मंगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में देश में ऑक्सीजन का पर्याप्त भंडार है। गोयल ने कहा कि जहां भी ऑक्सीजन मौजूद है वहां से इसके आयात के लिए फास्ट ट्रैक व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि आपूर्ति में कम समय लगे, इसके लिए रेलवे और वायुसेना की सेवाएं ली जा रही हैं।गोयल ने कहा कि चूंकि वायुसेना भरे हुए टैंकर का परिवहन नहीं कर सकती है इसलिए निर्माण स्थलों तक खाली टैंकर वायु मार्ग से पहुंचाए जा रहे हैं ताकि एक तरफ से यात्रा में लगने वाले समय को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि देश के अंदर 7049 मीट्रिक टन (एमटी) के 374 खाली टैंकर का परिवहन वायु मार्ग से किया गया, जबकि भारतीय वायुसेना के मार्फत 1407 एमटी क्षमता के 81 कंटेनर आयात किए गए। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 1252 ऑक्सीजन सिलेंडर, तीन ऑक्सीजन निर्माण संयंत्र और 835 ऑक्सीजन सांद्रक भी आयात किए गए हैं। गोयल ने बताया कि 157 ऑक्सीजन विशेष रेलगाड़ियों ने देश भर में 637 टैंकर भी ढोए हैं।
गृह मंत्रालय ने भी एक ट्वीट में बताया कि ऑक्सीजन टैंकरों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए डिजिटल ट्रैकिंग व्यवस्था की गई है। ऑक्सीजन परिवहन में चुनौतियों का समाधान करने का ब्यौरा देते हुए मंत्रालय ने कहा कि 1408 आर्गन एवं नाइट्रोजन टैंकर को ऑक्सीजन टैंकर में परविर्तित किया गया है जबकि ‘‘101 टैंकरों का आयात किया गया है और 150 टैंकर आने वाले हैं।'' गृह मंत्रालय ने बताया कि 100 टैंकर का देश में निर्माण किया जा रहा है और 1407 एमटी की क्षमता वाले 81 टैंकरों का आयात किया गया है। इसने कहा कि रिफाइनरी, ऊर्जा संयंत्र और स्टील संयंत्र भी 12,400 बिस्तरों वाले बड़े अस्पतालों का निर्माण कर रहे हैं। इसने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘स्टील सेक्टर 630 एमटी ऑक्सीजन प्रतिदिन उत्पाद की तैयारी कर रहे हैं। पीएम केयर्स कोष से एक लाख ऑक्सीजन सांद्रक खरीदे गए हैं। मंत्रालय ने बताया कि ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता अगस्त में 6817 एमटी प्रतिदिन से बढ़कर वर्तमान में 7314 एमटी प्रतिदिन हो गई है। इसने ट्वीट किया, उत्पादन 5700 से बढ़कर वर्तमान में 9524 एमटी प्रतिदिन हो गया है। क्षमता का उपयोग 84 फीसदी से बढ़कर 130 फीसदी हो गया है।
-File photo
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english