फर्जी टीकाकरण मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया
मुम्बई। पुलिस ने फर्जी टीकाकरण मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पिछले महीने मुम्बई के कांदीवली में हीरानंदानी हेरिटेज हाउसिंग सोसायटी में अनाधिकृत तरीके से टीकाकरण अभियान चलाया गया था। सोसायटी के तीन सौ से ज्यादा निवासियों को टीके लगाए गए थे। टीके लगाए जाने के बाद इन लोगों को कोई प्रमाणपत्र नहीं दिया गया और न ही टीका लगाए जाने की पुष्टि का कोई संदेश भेजा गया।
सोसायटी के निवासियों को 15 दिन बाद प्रमाणपत्र मिले, लेकिन ये सरकार की तरफ से नहीं थे बल्कि विभिन्न निजी अस्पतालों की ओर से जारी किए गए थे। इन्हें लेकर संदेह पैदा होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया। श्री सावंत ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इस तरह का फर्जी टीकाकरण अभियान उन्होंने अन्य नौ स्थानों पर भी चलाया था। इस बीच, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को मुम्बई की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। इन सभी को 25 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment