विधायक जयंत नसकर का निधन
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के विधायक जयंत नसकर का शनिवार को कोलकाता एक अस्पताल में निधन हो गया। वह मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हालांकि, शुक्रवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में विधायक के संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि गोसाबा सीट से तीन बार विधायक रहे 73 वर्षीय नसकर ने शनिवार रात करीब 8:20 बजे अंतिम सांस ली। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे दो मई को आने के बाद ही जयंत नसरक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में विधायक का उपचार सरकारी अस्पताल में किया गया और अभी कुछ दिन पहले ही उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नसकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि गोसाबा के तीन बार विधायक रहने के दौरान उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा को समर्पित किया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment