पति के दोस्त से हुआ प्यार... प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला...! फिर गूगल में सर्च कर पूछा-लाश कैसे ठिकाने लगाएं...आरोपी गिरफ्तार
भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पति की हत्या के बाद उसे जब ये समझ नहीं आया कि, लाश को ठिकाने कैसे लगाएं, तो उसने अपने मोबाइल फोन से गूगल पर लाश ठिकाने लगाने का तरीका तक सर्च किया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी तबस्सुम और उसके आशिक आरोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला का प्रेमी उसके पति का दोस्त था।
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरदा के खेड़ीपुरा नई आबादी इलाके में आमिर नामक युवक की हत्या का मामला सामने आया था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए 36 घंटों के भीतर हत्या का खुलासा किया है। एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पड़ताल में सामने आया कि युवक की हत्या उसकी पत्नी आरोपी तबस्सुम और उसके प्रेमी आरोपी इरफान ने की है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाली हथोड़ी, आरोपी के खून से सने कपड़े, मोबाइल फोन, मृतक के हाथ पैर बांधने में इस्तेमाल हुआ दुपट्टा जब्त कर लिया है। वहीं, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आमिर की पत्नी आरोपी तबस्सुम और उसके दोस्त आरोपी इरफान में संबंध थे। लेकिन, लॉकडाउन के दौरान आमिर के घर पर ही रहने की वजह से दोनों मिल नहीं पा रहे थे। इस चिंता ने दोनों को इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने आमिर की हत्या की ही साजिश रच डाली। पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी ने बताया कि आमिर दमे की बीमारी से ग्रस्त था। वो रोजाना सोने से पहले इसकी एक गोली लिया करता था। इसी बात का फायदा उठाकर 18 जून की रात तबस्सुम ने उसे दमे की गोली के बजाय नशे की गोली दे दी। आमिर के बेहोश होते ही आरोपी इरफान घर में जा पहुंचा। इसके बाद दोनों आरोपियों ने मिलकर आमिर के हाथ-पैर दुपट्टे से बांधे और उस पर हथौड़ी से लगातार तब तक वार किए, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।
पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली, तो उसमें आरोपी इरफान का एंगल भी सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बयान लिये तो उसका शक गहरा गया। लेकिन, इस जघन्य हत्याकांड पर से पर्दा तब उठा, जब पुलिस ने आरोपी तबस्सुम के मोबाइल फोन की गूगल हिस्ट्री की जांच की।
आरोपी तबस्सुम के मोबाइल फोन की गूगल हिस्ट्री देखकर पुलिस हैरान रह गई। आरोपी तबस्सुम ने गूगल पर सर्च किया था कि हत्या के बाद लाश के हाथ-पैर कैसे बांधें और हत्या के बाद लाश को ठिकानें कैसे लगाएं। पुलिस ने आरोपी पत्नी से इसपर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पूरा माजरा उगल दिया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment