सरकार ने देश के विभिन्न भागों में पांच दिव्यांगता खेल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की
नई दिल्ली। सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में पांच दिव्यांगता खेल केन्द्र स्थापित किए जाने की रविवार को घोषणा की। सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि पैरालिम्पिक खेलों में दिव्यांग जनों के अच्छे प्रदर्शन और खेलों में उनकी रूचि को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक केन्द्र अहमदाबाद में स्थापित किया जाएगा।
श्री गहलोत जामनगर में दिव्यांग जनों की सहायता के लिए उपकरण वितरित किए जाने के लिए आयोजित एक शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार ने गुजरात के लिए छात्रवृत्ति कार्यक्रम के अंतर्गत आठ करोड़ छह लाख रूपये जारी किए हैं जिससे दो हजार 808 लाभार्थियों को फायदा पहुंचा है। उन्होंने कहा कि 709 रेलवे स्टेशनों, दस हजार 175 बस अड्डों और 683 वेबसाइट को सुगम्य भारत अभियान के अंतर्गत लाया गया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सीहोर में सीपीडब्ल्यूडी ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केन्द्र का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment