प्रेमी से भागकर शादी की तो घरवाले बने जान के दुश्मन...! प्रेमी को चाकू घोंप जबरन बहन को उठा लाए...!
गोपालगंज। गोपालगंज में एक युवती को प्यार करना महंगा पड़ गया। पारिवारिक सहमति नहीं बनने के कारण उसने 3 दिन पहले प्रेमी के साथ उसने शादी कर ली। इसके बाद प्रेमी ने अपनी मां से मान-मनोहर कर पत्नी को घर में रखने के लिए राजी कर लिया। इधर, प्रेमिका के भाइयों को जब ये बात पता चली तो उन्होंने प्रेमी को चाकू गोदकर घायल कर दिया। इसके बाद अपनी बहन को भी ससुराल से जबरन उठाकर ले आए। प्रेमी ने अपनी और पत्नी की सुरक्षा के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। मामला इंटरकास्ट मैरिज का है, जिसके कारण प्रेमी अपनी और पत्नी की जान को लेकर डरा है। इस बाबत उसने बरौली थाना में आवेदन दिया है।
पुलिस ने बताया कि बरौली थाना के कहला रमई राय के टोला निवासी गोलू को प्रेमिका के भाइयों और दोस्तों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगो ने गोलू को बरौली पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान ही गोलू ने लिखित शिकायत बरौली थाना में भेजकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने बताया कि आवेदन के अनुसार गोलू सिसई गांव की एक युवती से प्रेम करता था। 3 दिन पहले दोनों ने घर से भागकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए। इसके बाद वह 1 दिन घर के बाहर ही रहा। फिर वह अपने घर लौट आया और अपनी मां को इस शादी के लिए मना लिया। सोमवार देर रात अचानक गोलू बाजार जा रहा था तभी प्रेमिका के भाई और दोस्तों ने गोलू पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें गोलू को गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर उसकी प्रेमिका को उसके भाई और दोस्त अपने साथ लेकर चले गए। इससे परिवार काफी दहशत में आ चुका है। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment