महिला लेफ्टिनेंट ने फांसी लगाई ! दहेज प्रताडऩा के आरोप में स्क्वाड्रन लीडर पति गिरफ्तार
अंबाला। भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी को उनकी लेफ्टिनेंट पत्नी द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने के बाद दहेज के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आरोपी स्क्वाड्रन लीडर नवनीत शर्मा को बुधवार को एक अदालत में पेश किया गया,. जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। आरोपी की पत्नी साक्षी (29), आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट थीं। साक्षी ने सोमवार रात को अंबाला छावनी में अपने कमरे में कथित रूप से लटककर आत्महत्या कर ली थी। साक्षी के भाई सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी नवनीत, उसकी आरोपी मां लक्ष्मी शर्मा, आरोपी पिता चेतराम शर्मा और आरोपी भाई मोहित शर्मा के विरुद्ध दहेज मांगने से हुई मौत का मामला दर्ज किया है। दिल्ली में रहने वाले सौरभ ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी बहन साक्षी ने उसे 21 जून को फोन कर कहा था कि उसका पति उसे प्रताडि़त करता है और उसके साथ रहना दूभर हो गया है। शिकायत के अनुसार, साक्षी ने सौरभ को बताया था कि वह जल्दी ही अपने बेटे दिव्यांश को लेकर दिल्ली आ जाएगी। सौरभ का आरोप है कि साक्षी के ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया था। अंबाला छावनी के थाना प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि आरोपी नवनीत को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को अदालत में पेश किया गया।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment