मामा के लड़के से थे पत्नी के अवैध संबंध...!, पति ने उठाया खौफनाक कदम...!
अंबाला। पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान पति ने घर में छत के पंखे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। मृतक छावनी की नगला डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला था। वह एलआइसी का एजेंट भी था। पंजोखरा थाना के एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिस पर लिखा है कि मेरी मौत के जिम्मेदार आरोपी गुरमीत उर्फ गुरमेल, आरोपी हरबंस सिंह व आरोपी हरिंद्र सिंह है।
पंजोखरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी सहित अन्य तीन आरोपी पर साजिश व आत्महत्या के लिए उकसाने पर केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस को दिए बयानों में शहजादपुर के गांव बेलपुर निवासी मृतक के भाई ने बताया कि वह पंचकूला पुलिस विभाग में है। 48 वर्षीय बड़े भाई की शादी 1998 में गांव नन्हेड़ा में हुई थी। इस शादी में दो बच्चे एक लड़का व लड़की है। वह परिवार सहित नगला डिफेंस कालोनी में रहता था। आरोप है उसके भाई को आरोपी भाभी बहुत परेशान करती थी। क्योंकि उसकी आरोपी भाभी के उसके मामा के बेटे आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गुरमेल सिंह के साथ अवैध संबंध थे। जब भी उसका भाई अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करता था तो आरोपी गुरमीत सिंह, आरोपी हरिंद्र सिंह व आरोपी हरबंस सिंह उसके भाई को शारीरिक व मानसिक यातनाएं देते थे। इसके बारे में उनके भाई ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाया था। कई बार आरोपितों को समझाने का प्रयास किया मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई के मुताबिक चारों आरोपी मिलकर उसके भाई को परेशान करने के लिए कोई न कोई साजिश रचते रहते थे और घर में भी नहीं आने देते थे। इन चारों की हरकतों के कारण ही उसके भाई की मौत हुई है।
पंजोखरा थाना के एसएचओ मोहन लाल ने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत पर उसकी आरोपी पत्नी सहित अन्य तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की तफ्तीश आरंभ कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के हवाले कर दिया गया है।
-file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment