पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान! आरोपी ने पत्थरों से कुचल दिया सिर....
इंदौर (मप्र)। इंदौर में पारिवारिक विवाद में छोटे भाई द्वारा कथित तौर पर बड़े भाई की जान लेने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार नाबालिग आरोपी ने नशे की हालत में बड़े भाई का सिर पत्थरों से कुचल दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह घटना इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में हुई। आरोप है कि आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई की पत्थरों से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों भाई कई दिनों से परिवार से अलग तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक अस्थाई झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। गुरुवार को दोनों भाई नशे की हालत में थे और इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी छोटे भाई ने बड़े भाई पर पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि दोनों भाई परिवार होने के बावजूद उनके साथ में क्यों नहीं रहते थे।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment