उत्तराखंड की कमान पुष्कर सिंह धामी के हाथों में... नए सीएम खटीमा विधानसभा सीट से हैं विधायक
देहरादून। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य बीजेपी नेताओं की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इस तरह से उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के लिए पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लग गई। धामी ऊधमसिंहनगर जिले की खटीमा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पुष्कर धामी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अनुमोदित किया। उधर, उत्तराखंड बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरी पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। इससे पहले शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मौजूदगी में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इसमें पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इस दौरान बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री डी पुरंदेश्वरी भी मौजूद रहीं।
साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत लेकर आई भारतीय जनता पार्टी 5 साल में राज्य को तीसरा मुख्यमंत्री दिया है। वैसे तो सीएम की दौड़ में कई नाम थे, लेकिन सबको चौंकाते हुए बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगा कर सबको हैरान कर दिया है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment