महिला ने चार बेटियों के साथ नहर में छलांग लगाई: तीन की मौत, दो को बचाया गया
पालनपुर। गुजरात के बनासकांडा जिले में एक महिला अपनी चार बेटियों के साथ नहर में छलांग लगा दी जिससे महिला और उसकी दो बेटियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना थारड तालुका के छोटा नेसडा गांव की है और महिला की पहचान देवलीबेन परमार (29) के रूप में हुई है। थारड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया।'' उन्होंने बताया कि पुलिस यह कठोर कदम उठाने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
-file photo


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment