बायोकॉन बायोलॉजिक्स को कोविड-19 के प्रतिरोधक उपचार के लिए लाइसेंस मिला
नयी दिल्ली। बायोकॉन की अनुषंगी बायोकॉन बायोलॉजिक्स को अमेरिका की एडाजियो थेरप्यूटिक्स से कोविड-19 के इलाज और बचाव के लिए भारत और चुनिंदा बाजारों में प्रतिरोधक उपचार (एंटीबॉडी थेरपी) के लिए लाइसेंस मिल गया है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘एडाजियो थेरप्यूटिक्स ने उसे भारत और चुनिंदा उभरते बाजारों में एडीजी 20 पर आधारित प्रतिरोधक उपचार के विनिर्माण और वाणिज्यिकरण के लिए विशिष्ट लाइसेंस दिया है।'' बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि एडीजी 20 कोविड-19 से तेज और टिकाऊ संरक्षण प्रदान करता है।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment