कोरोना संक्रमण: मदद के लिए खिलाड़ी सामने आए
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के कई जाने-माने खिलाडिय़ों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
आइये जाने- किसने- किसने मदद की है
1. सचिन तेंदुलकर- दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने 50 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। सचिन तेंडुलकर ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपए देने का फैसला किया है। यह रकम कोविड-19 से लडऩे में मदद के रूप में दी गई है। सचिन चैरिटी से जुड़े रहे हैं और सामाजिक कार्यों में सहयोग करते रहते हैं। ज्यादातर मामलों में ये बातें सामने नहीं आ पातीं।
2. रेसलर बजरंग पूनिया- श्री पूनिया ने भी अपनी 6 महीने की सैलरी दान की है।
3.हिमा दास- स्टार भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपनी एक महीने की सैलरी दान करने का फैसला किया है। हिमा दास असम कोविड-19 राहत कोष में अपना वेतन दान करेंगी।
4. पीवी सिंधु - स्टार शटलर और ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने 5-5 लाख रुपये का दान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार के मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का फैसला किया।
5. गौतम गंभीर - क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सांसद निधि से 50 लाख रुपए दिए हैं। .
-----
Leave A Comment