दीप्ति शर्मा का जलवा, बनीं दुनिया की नंबर वन टी20 गेंदबाज
नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 फॉर्मेट में दुनिया की नई नंबर वन गेंदबाज बन गई हैं।
दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया है। टॉप-10 में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड, जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान की सादिया इकबाल हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड की ही लॉरेन बेल काबिज हैं। छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की एन मलाबा, सातवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वॉरहैम, आठवें स्थान पर इंग्लैंड की चार्ली डीन, नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज की अफी फ्लेचर और दसवें स्थान पर पाकिस्तान की नशरा संधु हैं।
महिलाओं की नई वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट एक बार फिर भारत की स्मृति मंधाना को पछाड़ते हुए नंबर वन स्थान पर पहुंच गई हैं। वोल्वार्ड्ट को एक स्थान का फायदा हुआ है, जबकि मंधाना दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं और उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर, चौथे स्थान पर इंग्लैंड की नैट सिवर-ब्रंट, पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी, छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली, सातवें स्थान पर न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन, आठवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, नौवें स्थान पर वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज और दसवें स्थान पर भारत की जेमिमा रोड्रिग्स हैं। महिलाओं की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में केवल मंधाना और वोल्वार्ड्ट की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है।
महिलाओं की टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर बनी हुई हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत की स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ चौथे, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पांचवें, श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू छठे, दक्षिण अफ्रीका की तज़मिन ब्रिट्स सातवें, न्यूजीलैंड की सूज़ी बेट्स आठवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर हैं। रोड्रिग्स को पांच स्थान का फायदा हुआ है। भारत की शेफाली वर्मा दसवें स्थान पर हैं और उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।




.jpg)


.jpeg)

Leave A Comment