दुनिया के टॉप-3 कप्तानों में शामिल विराट कोहली
भारत को दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो विराट कोहली इस सीरीज के दौरान 30 टेस्ट मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे. अभी बतौर कप्तान उनके नाम 28 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज है. यह किसी भी भारतीय कप्तान से ज्यादा है. महेंद्र सिंह धोनी 27 टेस्ट जीतकर भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. क्रिकइंफो ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है. जिसमें दुनिया के बेहतरीन 5 कप्तान है रिपोर्ट में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने कम से कम 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है.उसने यह पैमाना इसलिए तय किया है, ताकि बेहतर और सर्वश्रेष्ठ नतीजे तक पहुंचा जा सके. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 58.3% टेस्ट मैच जीते हैं. वे प्रतिशत के लिहाज से सबसे अधिक मैच जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव वॉ की कप्तानी में 71.9% और रिकी पोंटिंग की कप्तानी में 62.3% मैच जीते हैं. इन तीनों के बाद इंग्लैंड के माइक ब्रेयरली (58.1%) और वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स (54.0%) का नंबर है. ये दोनों क्रमश: चौथे और पांचवें नंबर पर हैं.एमएस धोनी (45%) इस मामले में 20वें और सौरव गांगुली (42.85%) 22वें नंबर पर हैं. दुनिया में सिर्फ 12 कप्तान ही हैं, जिन्होंने अपनी टीम को 50% या इससे अधिक मैचों में जीत दिलाई है. इनमें पहले पांच तो स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, माइक ब्रेयरली और विव रिचर्ड्स ही हैं. इनके अलावा स्टीव स्मिथ, मार्क टेलर, जो रूट, माइकल क्लार्क, माइकल वॉन, हैंसी क्रोन्ये और इयान चैपल ने अपनी टीमों को 50% या इससे अधिक मैचों में जीत दिलाई है.
Leave A Comment