सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेट सितारों ने फैंस को दी दीपावली की शुभकामनाएं
नई दिल्ली। दीपावली के शुभ अवसर पर भारतीय क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। क्रिकेट के मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “आप सभी को खुशहाल और सुरक्षित दीपावली की शुभकामनाएं। आनंद लें और अपना ख्याल रखें।”
पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए लिखा, “यह दीपावली आपके जीवन को शांति, समृद्धि और अनंत खुशियों से भर दे। सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।” आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी फैंस को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “आपको और आपके परिवार को शानदार और खुशहाल दीपावली की शुभकामनाएं! रोशनी का यह त्योहार आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए। सुरक्षित और आनंदमय दिवाली मनाएं।”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने अपने संदेश में लिखा, “जैसे रोशनी हर घर को जगमगाए, वैसे ही हर मन में शांति और आनंद का वास हो। सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।” टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने लिखा, “सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आपका जीवन प्रकाश, प्रेम और अनंत आनंद से भरा रहे।”
टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “रोशनी, खुशी और ढेर सारी सकारात्मकता… आप सभी को जगमगाती दीपावली की शुभकामनाएं!” भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी अपने संदेश में कहा, “सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पावन पर्व के प्रकाश से सारा अंधकार दूर हो जाए।”
वहीं पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, “दीपावली का दिव्य प्रकाश आपके जीवन को शांति, समृद्धि और आनंद से आलोकित करे। आप सभी को उज्ज्वल और सुंदर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।” पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली का त्योहार तब से मनाया जाता है जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। अयोध्यावासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था, और तभी से यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक बन गया।


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment