विकेट का पूरा फायदा उठाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके खुश हूं: अलाना किंग
इंदौर. दक्षिण अफ्रीका पर ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाली लेग स्पिनर अलाना किंग ने कहा कि वह सिर्फ अपनी गेंदबाजी को नियंत्रित करने पर ध्यान लगाती हैं और टीम की सात विकेट की जीत के दौरान मददगार परिस्थितियों का फायदा उठाकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके खुश हैं। किंग ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर सात विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को महज 97 रन पर ऑल आउट कर दिया। फिर ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवर में आसानी से मैच जीत लिया। मैच के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच' चुनी गई किंग ने कहा, ‘‘उम्मीद थी कि थोड़ी बूंदाबांदी के साथ गेंद थोड़ी फिसलेगी। विकेट से मिलने वाला पूरा फायदा उठाकर खुश हूं। '' उन्होंने कहा, ‘‘एक गेंदबाज के तौर पर आपको हमेशा विकेट पसंद आते हैं।
मैं अलग भूमिका निभा सकती हूं। कोई भी भूमिका निभाकर खुश हूं। जब तक मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी भूमिका निभा रही हूं और इससे हम अच्छी स्थिति में पहुंचते हैं तो इससे खुश हूं। '' ऑस्ट्रेलियाई कप्तान तहलिया मैकग्रा ने लेग स्पिनर अलाना किंग के रिकॉर्ड सात विकेट की तारीफ करते हुए कहा कि उनके हाथ से निकली हर गेंद विकेट दिलाने वाली लग रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘वह कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही थी? उसके हाथों में गेंद आते ही ऐसा लग रहा था जैसे हर गेंद पर विकेट मिलेगा। उसके लिए बहुत खुश हूं। उसने बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़े और उसका प्रदर्शन वास्तव में शानदार रहा। '' दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोलवार्ड्ट ने चूके मौकों पर अफसोस जताया, लेकिन कहा कि उन्हें इस दिन को भूलकर सेमीफाइनल पर फोकस करना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ग्रुप चरण को हम जिस तरह से खत्म करना चाहते थे, वैसा नहीं हुआ। रन नहीं बना पाए। टूर्नामेंट में बहुत अच्छा किया, सेमीफाइनल में इसी पर फोकस करेंगे। '


.jpg)

.jpg)




.jpg)
Leave A Comment