- Home
- छत्तीसगढ़
-
कांकेर। जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा नरहरपुर, चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, अंतागढ़ एवं पखांजूर जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीण कलेक्टर से प्रत्यक्ष मुलाकात कर अपनी समस्या व शिकायत से अवगत करा रहे हैं, जिसका त्वरित निराकरण भी किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज सोमवार को ई-जनचौपाल में 74 लोगों की समस्या सुनी तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आज सोमवार को आयोजित ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 03, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 08, चारामा विकासखण्ड से 07, दुर्गूकोंदल में 04 और नरहरपुर विकासखण्ड से 02 लोगों ने अपने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 50 व्यक्तियों द्वारा जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया, जिनका निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग, एस.डी.एम. मनीष साहू, डिप्टी कलेक्टर अशोक मारबल, सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मंडावी, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल एवं खाद्य अधिकारी जे. नायक भी मौजूद थे।
-
दंतेवाडा। ग्राम पंचायत कुआकोंडा के निवासी श्री मोतीराम के पास कुछ जमीन थी जिसमें वो सब्जी उत्पादन का कार्य करना चाहते थे किंतु उनके पास पर्याप्त पूंजी का अभाव होने के कारण वे खेत में मेढ़ बंधान कार्य नहीं कर पा रहे थे। इस प्रकार मन में कुछ करने की चाह होने के बावजूद वे खुद को असहाय महसूस कर रहे थे। फिर उन्हे ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में पता चला की एफ.आर.ए. (वनाधिकार पट्टाधारी) हितग्राहियों को प्रशासन की ओर से खेती बाड़ी से जुड़े कार्यों में लाभान्वित किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने आवश्यक दस्तावेज पंचायत के माध्यम से जनपद कार्यालय को उपलब्ध कराया एवं कुछ ही दिनों में उनका कार्य स्वीकृत हो गया एवं मनरेगा योजना से इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया। खेती में मेढ़ बंधान कार्य होने से खेत में पानी एवं खाद बीज के बह जाने की चिंता मुक्त होकर अपनी भूमि में साग-सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया और उनकी मेहनत रंग लायी। आज उनके खेत में विविध प्रकार की सब्जियों को देखा जा सकता है जिसमें बरबट्टी, सेमी, पालक भाजी, लाल भाजी, सरसों आदि है। इन सब्जियों को वे स्थानीय हाट-बाजार में बेचकर मोतीराम महीने के लगभग 4500 से 6000 तक की भी आमदनी कर पा रहे है। निश्चित तौर पर योजना का लाभ पाकर वे खुश है तथा इसी प्रकार अन्य लोगों को भी योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित कर रहे हैं। महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण लोगों के लिए आजीविका तथा रोजगार का एक प्रमुख साधन तो है ही इसके साथ-साथ हितग्राही मूलक कार्यों जैसे डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, मेढ़ बंधान, मुर्गी शेड, बकरी शेड, गाय शेड निर्माण तथा अन्य खेती-बाड़ी से जुड़े कार्य भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से किए जाते हैं इससे लाभ लेकर ग्रामीण भी विकास की ओर अग्रसर हो रहे है।
-
रामलाल को मिला योजना का सहारा
दंतेवाड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना ने कई लोगों के सपने को सच कर दिखाया है। इसी तरह रामलाल को भी कच्चे मकान से मिला छुटकारा योजना का मिला सहारा। विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम पंचायत हिरानार के गागरूपारा के निवासी श्री रामलाल एक निम्नवर्गीय परिवार से है। अपने परिवार के जीवन यापन के लिए कृषि एवं मजदूरी पर निर्भर रहता है। घर के एकमात्र कमाऊ पुरुष सदस्य होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी रामलाल के कंधे पर थी। मजदूरी एवं खेती की आय से जीवन यापन पर्याप्त नहीं होने के कारण रामलाल के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय थी, जिससे उसकी अपने परिवार के लिये सर्व सुविधा युक्त पक्के आवास का सपना पूर्ण करना असंभव सा प्रतीत हो रहा था तथा वह जर्जर, कच्चा एवं घास फूस से बने घर में निवास करना अपनी नियति मान बैठा था। मिट्टी के घर में रहने वाले रामलाल का भी सपना रहा है कि पक्के मकान की छत हो कहीं न कहीं आर्थिक परिस्थिति उसका बाधा बनी हुई थीं लेकिन कहते है वक्त सबका बदलता है और देर से ही सही, बुरे वक्त के बाद अच्छे दिन की शुरुआत जरूर होती है ऐसा ही रामलाल के साथ हुआ उसे पता चला कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2019-20 में रामलाल को आवास की स्वीकृति प्राप्त होने के उपरान्त रामलाल को पक्के मकान का सपना साकार होने का मार्ग मिल गया। आवास के सपने को पूर्ण करने में रामलाल के बुजुर्ग पिता एवं पत्नि नें भी हर संभव सहायता प्रदान की। योजना के तहत रामलाल को मकान निर्माण के लिए रू.1 लाख 30 हजार, शौचालय के लिए रू. 12 हजार तथा मनरेगा के तहत 95 दिवस की मजदूरी की राशि रू. 16 हजार 720 भी शासन द्वारा रामलाल के बैंक खाते में स्थानांतरित की गयी साथ ही उज्जवला योजना अंतर्गत रसोई गैस भी प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास के बन जाने के बाद अब रामलाल अपने परिवार की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति आश्वस्त है। अब रामलाल बहुत खुश है तथा इसके लिए रामलाल ने शासन के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहीर की। -
महासमुंद। जिले में अब तक जिले में 126 कटे-फटे होंठ एवं तालु, 195 क्लब फुट, 82 कंजेनाईटल केटेरेक्ट, 21 न्युरल ट्यूब डिफेक्ट, 450 जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का सफल उपचार
महासमुंद बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) से जन्म से ही स्वास्थ्य गत समस्याओं से पीड़ित बच्चों के लिए जीवन दायिनी साबित हो रही है। जिले में अब तक 874 बच्चों के लिए वरदान साबित हुआ है। इसमें 126 कटे-फटे होंठ एवं तालु, 195 क्लब फुट, 82 कंजेनाईटल केटेरेक्ट 21 न्युरल ट्यूब डिफेक्ट, 450 जन्मजात हृदय रोग (कंजेनाईटल हार्ट डीसिस) से पीड़ित बच्चों का सफल उपचार किया गया है।
योजना का उद्देश्य बच्चों में 04 प्रकार की परेशानियाँ जैसे डीफेक्ट एट बर्थ, डिसएबिलिटी डेवलेपमेन्टल डिलेस, डेफिसिएन्सी की जाँच एवं उपचार कर रोगों को आगे बढ़ने से रोका जा सके। कार्यक्रम अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों जो कि आंगनबाड़ी व सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत है उन्हें शामिल किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत साल में 02 बार समस्त ऑगनबाडियों में दर्ज बच्चे एवं साल में 01 बार समस्त शासकीय विद्यालयों का भ्रमण कर समस्त बच्चों का प्रारंभिक स्वाथ्य जाँच किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी. कुदेशिया ने बताया कि जाँच हेतु जिले में 09 समर्पित मोबाईल स्वास्थ्य टीम जिसमें 02 चिकित्सक, 01 फार्मासिस्ट, 01 लैब टेकनिशियन, 01 ए.एन.एम. की पदस्थापना की गई है जो कि कार्यक्रम अंतर्गत आने वाले 40 विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जाँच कर धनात्मक प्रकरणों को जिला स्तरीय एवं सर्जिकल प्रकरणों को उच्च चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैय्या करायी जाती है।
ऐसे ही बालक नीलकंठ निषाद थैलेसीमिया व स्प्लेनोमेगाली नामक बीमारी से ग्रसित था जो कि ग्राम तमोरा विकासखण्ड अंतर्गत बागबाहरा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में अध्ययन कर रहा था। चिरायु टीम द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम तमोरा के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कक्षा 7 वीं के विद्यार्थी श्री नीलकंठ निषाद के स्वास्थ्य परीक्षण में पाया गया जिसमें हाथ पैर सामान्य के अपेक्षा पतले पाये गये व मरीज का पेट फुले होने के साथ आँखे थोड़ी बाहर की तरफ पायी गई। बालक के स्वास्थ्य संदेहास्पद स्थिति के देखकर चिरायु टीम कुछ विशेष द्वारा जिला अस्पताल में लाकर विशेष चिकित्सकीय दल द्वारा परामर्श व अन्य पैथोलॉजिकल जाँच करायी गई, जिसमें बालक के स्प्लीन बढ़े होने के साथ कठोर पायी गई व हीमोग्लोबिन की मात्रा भी कम पायी गई। सोनोग्राफी व अन्य सुक्ष्म परीक्षण के बाद बालक को थैलिसिमिया व स्प्लीनोमेगाली नामक रोग से ग्रसित पाया गया।
थैलेसीमिया व स्प्लेनोमेगाली एक गंभीर चुनौतीपूर्ण बीमारी है जिसे एक साधारण बी.पी. एल. परिवार को उच्च चिकित्सकीय संस्थान में इलाज कराया जाने के लिए एक विशेष मनोबल व शासन की तरफ से मिलने वाली विशेष सहायता दोनो ही आवश्यक है, ऐसे में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु योजना के अंतर्गत चिरायु टीम द्वारा समय-समय पर श्री नीलकंठ को जिला स्तर व राज्य स्तरीय चिकित्सकीय संस्थान ले जाया जाता था जहाँ टीम के धैर्य एवं लगन के साथ कोरोना काल में भी नियमित राज्य के डी.के. एस. अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में उपचार कराये जाने में कभी भी बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया। जिसके चलते 18 जनवरी 2023 में बालक का सफलतापूर्वक सर्जरी करायी गई जिसे कुछ दिनों आईसीयू में रहने के पश्चात् डिस्चार्ज कर दिया गया। अब नीलकंठ अपनी सामान्य सभी बालकों की तरह कक्षा 7 वीं में अध्ययनरत है व दिनचर्या के सभी काम खेल-कुद करने में सक्षम व खुश है। -
दुर्ग. जिले में रविवार को एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 40 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गयी, जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा, जिस खनन ठेकेदार का ट्रक था, वह भी प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की मुआवजा राशि देगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू ने बताया कि दुर्घटना जिले के पाटन क्षेत्र के मोतीपुर गांव में अपराह्न करीब 12 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रायपुर को दुर्ग से जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया । उन्होंने बताया कि एक कैप्सूल ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र बारले और उनके छह वर्षीय बेटे प्रभात बारले की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बारले की पत्नी लक्ष्मी और बेटी पुष्पा को भी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साहू ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पर्याप्त मुआवजा, घायलों को मुफ्त इलाज, मृतक की बेटी के लिये मुफ्त शिक्षा और घटनास्थल पर स्पीड ब्रेकर के निर्माण की मांग करते हुए सड़क जाम किया था।
-
विकास के नए रास्ते खोलेंगी छत्तीसगढ़ की सड़के : मुख्यमंत्री
बीते साढ़े चार वर्षों में सड़कें एवं पुलों के 7 हजार 406 कार्यों के लिए 16 हजार 670 करोड़ रूपए की स्वीकृति
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विश्वास और विकास का जो रोडमैप तैयार किया है, वह अब आकार ले रहा है। छत्तीसगढ़ की सड़कें यहां की लाइफ लाइन हैं जो आने वाले समय में विकास के नए रास्तें खोलेंगी, व्यापार बढ़ेगा , पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों के विकसित होने के साथ आर्थिक तौर पर छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाके समृद्धि की ओर बढ़ेंगे। यह सब कुछ संभव होगा सड़कों के उन कारिडोर से जिसे बढ़ाने का काम जारी है।
राज्य में बीते साढ़े चार साल में राज्य में विभिन्न योजनाओं में सड़क एवं पुल के 7406 कार्यों हेतु लगभग 16 हजार 670 करोड़ रूपए तथा इस दौरान भवनों के 419 कार्यों हेतु लगभग 908 करोड़ रूपए की स्वीकृति मिल चुकी है । विगत 4 वर्षों में राज्य मद के अंतर्गत 9884 कि.मी. सड़कों का उन्नयन किया जा चुका है। इनमें 4 हजार 41 कि.मी. सड़कों का नया डामरीकरण , 3 हजार 244 कि.मी. सड़कों का डामरीकृत नवीनीकरण, 1 हजार 113 कि.मी. सड़कों का चौडीकरण, 588 कि.मी. सड़कों का मजबूतीकरण तथा 898 कि.मी. सड़कों का सीमेंट कांक्रीटीकरण किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुसार विश्वास, विकास एवं सुरक्षा ही सरकार का मूलमंत्र है। मुख्यमंत्री के अनुसार छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना सबसे जरूरी है। सरकार का लक्ष्य ग्रामीणों तक राशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार माध्यम, रोजमर्रा की चीजें, रोजगार व आजीविका के साधन उपलब्ध कराना है, जिसके लिए सड़क एक महत्वपूर्ण साधन है।
मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं बस्तर के अंदरूनी इलाके
बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर जैसे जिलों के दुर्गम इलाके धीरे धीरे मुख्य धारा में शामिल होते जा रहे हैं। सड़कों के निर्माण और मरम्मत से किसानों की पंजीयन संख्या बढ़ी है, इन क्षेत्रों में धान की बिक्री बढ़ी है, वनोपज संग्रहण एवं विक्रय कार्यों में तेजी आई है और छत्तीसगढ़ में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हुए हैं। -
कोरबा. जिले में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि पहला हादसा दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक नवनिर्मित पुल पर शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि हुआ। उन्होंने बताया कि पुल पर तेज गति से आ रही एक कार एक गाय से टकराने और एक भारी वाहन से भिड़ंत के बाद पलट गयी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान यश गोयल (28), रुपेश गोयल (28) और दीपक सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि ये सभी कोरबा शहर से दर्री जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीसरे व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में गाय की भी मौत हो गयी। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह पाली-बिलासपुर रोड पर भारी वाहनों के बीच भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी जिनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। दोनों दुर्घटनाओं के संबंध में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।. - -मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने को कहारायपुर । पाटन ब्लाक में मोतीपुर में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक श्री राजेंद्र बारले और उनके पुत्र प्रभात बारले के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल मृतक श्री राजेंद्र की पत्नी और पुत्री के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
- रायपुर /व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा शिक्षक, सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट https://vypam.cgstate.gov.in में अपनी प्रोफाईल में लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं। व्यापम द्वारा ली लिखित परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों में अतिथि शिक्षकों के बोनस अंक जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को श्री जग्गी ने बौद्ध धर्म गुरु श्री दलाई लामा से हुई उनकी मुलाकात के संबंध में जानकारी दी। श्री जग्गी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दलाई लामा से पिछले दिनों हुई भेंट के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से दलाई लामा को अवगत कराया और मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का आमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा। श्री जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य का राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि दलाई लामा ने छत्तीसगढ़ में बौद्ध धर्म से जुड़ी विरासत को सहेजने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और आशीर्वाद स्वरूप बौद्ध धर्म का पारंपरिक गमछा और उनका छायाचित्र मुख्यमंत्री श्री बघेल के लिए भेंटस्वरूप भेजा है।
-
रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा 2023 के पुनर्गणना/ पुनर्मूल्यांकन परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in में परीक्षार्थी अपना अनुक्रमाक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
जिन विद्यार्थियों ने पुनर्गणना/पुनर्मूल्यांकन के लिये आवेदन किया था, वेे विद्यार्थी पूरक/अवसर परीक्षा 2023 के लिये आवेदन करना चाहते है, तो जिला मुख्यालय में समन्वय संस्था या विकासखण्ड के शासकीय स्कूल के माध्यम से दिनांक 04 जुलाई 2023 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। -
कवर्धा। परिवहन मंत्री एवं कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर के निर्देश पर 03 जुलाई को नया बस स्टैंड कवर्धा में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला परिवहन अधिकारी मोहन साहू ने बताया की जिले के इच्छुक चालक अपना आवश्यक दस्तावेज जैसे निवास पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड की प्रति, जन्मतिथि प्रमाण के लिए पैन कार्ड अथवा कोई कक्षा की अंकसूची की प्रति और 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 11 बजे से उपस्थित होकर लर्निंग लाइसेंस आवेदन कर बनवा सकते है। शासन द्वारा निर्धारित शुल्क दो पहिया वाहन के लिए 205 रुपए, 2+4 व्हीलर के लिए 355 रुपए साथ ही परिवहन सुविधा केंद्र का अतिरिक्त शुल्क 150 रुपए देय होगा। उन्होंने बताया की 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए मेडिकल प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी। file photo - -सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री बधेलदुर्ग /जिले के तहसील मुख्यालय पाटन में आज छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का एक दिवसीय समाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया। देवांगन समाज भवन में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए । विशिष्ट अथिति विधायक चंद्रपुर श्री रामकुमार यादव भी सम्मेलन सम्मिलित हुए।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यादव समाज के सभी जिलों से पहुचे यादव समाज के पदाधिकारियों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि यादव समाज पीढ़ी दर पीढ़ी गौ सेवा करते आ रहा है। गौ सेवक के रूप में समाज की पहचान बनी है। आज पशुपालक किसानो की संख्या कम होने से गांव में गौठान विलुप्त होने लगी है। सरकार इस पर ध्यान रखते हुए गौ माता की सेवा हेतु गावो में पुनः गौठान को विकसित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गोबर को महत्व देने गोठनो में गोबर खरीदी कर रही है। आज गोबर बेच कर आदमी अपने सपने को साकार कर रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में हरित कांति की भांति स्वेत क्रांति के माध्यम से दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है। सरकार गांव और शहरों में हरियाली के लिए कृष्ण कुंज बना रही है। उन्होंने कहा की भेट मुलाकात के दौरान सभी सामाजिक संस्थाओं को जमीन व राशि उपलब्ध कराई गई है। मुख्यमंत्री जी ने समाज की मांगो का जिक्र करते हुए पाटन में सामाजिक भवन आहता निर्माण हेतु एस्टिमेन्ट पश्चात राशि की व्यवस्था करने की बाते कहि।विशिष्ट अथिति चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा ,बारी योजना के उद्देस्यो पर प्रकाश डाला। समाज के अध्यक्ष श्री जगनिक यादव ने अपने स्वागत भाषण मे विभिन्न मांगो की ओर मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर समाज के समस्त पदाधिकारी, स्थानिय जनप्रतिनिधि औऱ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
- रायपुर, / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गुरु पूर्णिमा की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति में गुरू को सर्वाेच्च स्थान दिया गया है। आषाढ़ पूर्णिमा के दिन भारत में गुरु पूर्णिमा मनाने की परम्परा रही है। इस दिन गुरुओं के अमूल्य ज्ञान और मार्गदर्शन के प्रति सम्मान और आभार प्रकट किया जाता है। गुरु जीवन में अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञान की रोशनी लेकर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुओं द्वारा दी गई अमूल्य शिक्षा को जीवन में आत्मसात कर हमें आगे बढ़ना चाहिए।
-
रायगढ़। जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम ने बताया कि निजी क्षेत्र की रिक्तियों में 3 जुलाई 2023 को प्रात: 10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला के माध्यम से मेसर्स चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि.रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर के लिए 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 12 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी तरह मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.रायगढ़ में सिक्यूरिटी गार्ड के 50 पद एवं मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में सिक्यूरिटी गार्ड के 200 पदों में भर्ती की जाएगी। इसके लिए न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है। इसी प्रकार मे.एसआईएस सिक्यूरिटी कंपनी लि.जशपुर में ही ग्रेजुएड ट्रेनी ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती ली जाएगी। जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक मांगी गयी है। इसके साथ ही रायगढ़ ऑटोमोबाइल प्रा.लिमिटेड, जगतपुर रायगढ़ में 10 सेल्स एक्जेक्टिव एवं 2 मैकेनिक के पद पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए योग्यता 10 वीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- - 6 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रितराजनांदगांव। प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11 में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा रविवार 16 जुलाई 2023 को प्रात: 11 बजे से 1.30 बजे तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए ऑनलाईन आवेदन 6 जुलाई 2023 तक आमंत्रित की गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को कक्षा 10वीं में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग या विभागीय वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।
- -मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा आयोजित अर्जुन सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुएरायपुर, /मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज राजधानी में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के द्वारा आयोजित अर्जुन सदन के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समाज के नवनिर्मित भवन अर्जुन सदन का लोकार्पण किया और साहू समाज को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि साहू समाज सदैव मेहनतकश और उद्यमी रहा है। साथ ही दान के मामले मे अग्रणी रहता है। इस समाज का छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सपना हमारे पुरखों ने देखा था आज पूरा होता नजर आ रहा है। आज हमारे स्वाभिमान और आत्म गौरव की झलक सभी के चेहरों में दिखाई दे रही है। आज समाज का जो वर्तमान स्वरूप दिख रहा है। इसके निर्माण में हमारे बड़े पुरखों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसलिए हमारे पुरखों को सदैव स्मरण करना चाहिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री बघेल ने कहा कि प्रत्येक समाज में विवाह आयोजनों के लिए भवन और जमीन की आवश्यकता होती है। होटल या विवाह भवन में आयोजन करने पर खर्च होता है। समाज द्वारा अपनी तरफ से हर संभव योगदान दिया जाता है। इसलिए समाज के आवश्यकता को देखते हुए हमारी सरकार ने प्रत्येक समाज को 10 प्रतिशत राशि पर जमीन आबंटित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान हर जगह विभिन्न समाजों द्वारा जमीन भवन के लिए सहयोग के लिए मांग की गई तब उसी परिपेक्ष्य में उनके लिए सहयोग करने की घोषणा की गई। अब उनमें से कुछ समाजों को जमीन आबंटित हो रहा है, तो कुछ का भवन बनने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। किन्ही-किन्ही समाज का भवन पूर्णता की ओर भी होगा। सामाजिक भवन बन जाने से सभी समाजों को विवाह तथा अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए सहयोग मिलेगा।श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे गौठान हो या समाज के लिए जमीन आरक्षित करने की शुरूआत की। अन्य राज्यों में जनसंख्या के अनुपात में जमीन कम है मगर छत्तीसगढ़ में यह स्थिति नही है। हमारे प्रदेश में आनुपातिक रूप से जमीन की उपलब्धता अच्छी है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जिसने इतनी वृहद रूप में सभी समाज के लिए भवन और जमीन के लिए सहयोग देने की शुरूआत की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने गांव किसानों और शिल्पियों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया है। और साथ ही परंपरागत व्यवसायों को जीवित और मजबूत करने का काम किया है। इस अवसर पर लोकनिर्माण एवं गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया ने भी संबोधन दिया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन, छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष श्री संदीप साहू, नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दूबे सहित साहू समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
-
मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं मुख्यमंत्री मितान योजना की सेवा के विस्तार के साथ-साथ अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का किया वर्चुअल शुभारंभ
बालोद जिले को मिला एक अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात
बालोद। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से राज्य में शहरी सेवाओं का विस्तार करते हुए अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए), मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवाओं केे विस्तार का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम के वर्चुअल शुभारंभ अवसर पर आज जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर, नगर पालिका बालोद के उपाध्यक्ष श्री अनिल यादव सहित कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नगरीय निकायों को 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात मिलने के साथ-साथ राज्य के 44 नगरपालिकाओं एवं 02 नगर पंचायतों को मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ बालोद जिले को भी एक मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात दी है। ज्ञातव्य हो कि बालोद जिले में 03 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित है। जिले को 01 और अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट मिलने से जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या कुल 04 हो जाएगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिला पंचायत परिसर में खड़ी मोबाईल मेडिकल यूनिट में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जाँच कराया।
बालोद जिले में स्थापित किया जाएगा 02 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क
मुख्यमंत्री श्री भूपेेश बघेल द्वारा आज अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) के शुभारंभ करने के पश्चात् बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा में 01-01 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास एवं नगर पालिका दल्लीराजरा में ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि चिन्हांकित कर लिया गया है।
विधायक, नपा अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मितान बन हितग्राहियों के घर में पहुंचकर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया
आज के आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही श्री गौरव पटेल और उसकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी श्री गौरव पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने इस योजना के फलस्वरूप उन्हें घर पहुंच विवाह प्रमाण पत्र मिलने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए राज्य शासन की इस योजना की सराहना की। विदित हो कि समय बद्ध तरीके से नागरिकों को सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से हितग्राहियों को घर पहुंच सरकारी सेवा प्रदान किया जाएगी। इसके अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14545 में काॅल करके विभिन्न दस्तावेजों एवं सेवाओं को घर बैठे मंगाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मितान योजना में जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के अलावा राशन कार्ड, गुमास्ता, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित कुल 23 सेवाओं को शामिल किया गया है।
- -
दुर्ग / मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शहरी योजनाओं का विस्तार किया। वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने नगरीय निकायों में अर्बन इंडिस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मितान योजना का 44 नगर पालिका व 2 नगर पंचायत सहित 46 निकायों में विस्तार, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट के साथ ही अब 60 शहरों की सुविधाओं में और अधिक सुधार तथा रीपा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी इसका विस्तार करते हुए 14 नगर निगम व 44 नगर पालिका सहित 58 नगरीय निकायों में अर्बन इंस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कार्यक्रम के दौरान नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों से योजनाओं के विस्तार व इसके क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधायक श्री अरूण वोरा, नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, नगर निगम भिलाई के महापौर श्री नीरज पाल, नगर पालिका कुम्हारी के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सोनकर, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चंद्राकर सहित अन्य अधिकारीगण और नगरीय निकायों के पार्षदगण उपस्थित थे।
- -लंबे समय तक हुकूमत में रही कांग्रेस ने आदिवासियों की कोई फिक्र नहीं की।-छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का सहयोग मिलता तो सफाया हो गया होता नक्सलवाद काभारत को किसी ने आंख दिखाई तो हम उस पार भी जाकर करारा जवाब देंगेरायपुर/ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने नौ वर्षों के कार्यकाल में क्रांतिकारी, युगांतरकारी परिवर्तन की नींव रखी है। आज पूरी दुनिया गौर से सुनती है कि भारत क्या बोल रहा है? श्री सिंह शनिवार को कांकेर में भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान के सिलसिले में आयोजित महती जनसभा को संबोधत कर रहे थे।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदिवासियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। यह पहली बार हुआ कि आदिवासियों के कल्याण की चिंता करके अलग राज्य बनाए गए जबकि लंबे समय तक हुकूमत में रही कांग्रेस ने आदिवासियों की कोई फिक्र नहीं की। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, गरीबों, किसानों के हितों के लिए वही प्रतिबद्धता आज प्रधानमंत्री श्री मोदी में दिखाई दे रही है। एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद तक पहुंचाने का करिश्मा भी श्री मोदी ने ही कर दिखाया है। श्री सिंह ने कहा कि आदिवासियों के कल्याण के लिए मोदी जी ने 90 हजार करोड़ का अलग से बजट प्रावधान तक किया है। देश के स्वाधीनता समर से लेकर कला-संस्कृति व समाजजीवन में उल्लेखनीय योगदान के लिए आदिवासी समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया है और आदिवासी समाज की गौरव-गाथा सारी दुनिया को बताई जा रही है। इससे पहले यह काम नहीं हुआ क्योंकि कांग्रेस के सत्ताधीश आत्मकेंद्रित राजनीति में ध्यान रखे हुए थे।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, घर-घर शौचालय, गरीबों को नि:शुल्क अनाज और करोना वैक्सीन जैसी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के ये 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साल हैं। उन्होंने कहा कि डेढ़ सौ से ज्यादा फसलों व वनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों के जीवन स्तर को उठाने का काम किया। बस्तर में रेल सुविधाओं के विस्तार का काम चल रहा है। केंद्र सरकार ने देशभर में वामपंथी उग्रवाद (नक्सलवाद) पर सख्ती से काबू पाया है और अब कुछेक जिलों में ही नक्सली वारदातें जारी हैं। यदि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपेक्षित सहयोग किया होता तो यहां भी नक्सलवाद का सफाया हो जाता। श्री सिंह ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को अवैध बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस पर रोक लगाए और इस काम में जिस सहयोग की आवश्यकता होगी, केंद्र सरकार वह सहयोग करेगी। श्री सिंह ने राज्य गठन के दौरान कांग्रेस शासनकाल की चर्चा भी की और कहा कि 2003 के चुनावों में भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ का समुचित विकास हुआ। भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ के विकास और कायाकल्प के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को श्रेय देते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई, उससे मुकरकर प्रदेश को उल्टी दिशा में ले जा रही है, जबकि केन्द्र की सरकार ने राजनीतिक आधार पर प्रदेश सरकार के साथ कोई सौतेला बर्ताव नहीं किया, केंद्र की सरकार ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की दिल खोलकर मदद की।उन्होंने कहा मुझे खुशी है तेज तर्रार अरुण साव आपके अध्यक्ष है।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेस शासनकाल में केवल घोटाले-भ्रष्टाचार ही हुए हैं। राशन, शराब, चावल, गौठान, जमीन, कोयला आदि घोटालों का जिक्र करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। कांग्रेस यह जान चुकी है। अब उपमुख्यमंत्री पद का लालीपाप थमाकर वह प्रदेश को भ्रमित नहीं कर पाएगी। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेसनीत संप्रग की पूर्ववर्ती केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन आज केन्द्र सरकार पर कोई एक रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा पाया है। भाजपा भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करती। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने वैक्सीन बनाकर न केवल आत्मनिर्भरता का विश्वास पैदा किया, अपितु दुनिया के 120 देशों को भी हमने भारत से वैक्सीन मुहैया कराई। केंद्र सरकार ने गांव-गरीब-किसान, बेरोजगार, महिला सम्मान और झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे इंसानों के लिए काम किया, जो कांग्रेस ने नहीं किया।रक्षा मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया है। धारा 370 की समाप्ति, श्रीराम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दुनिया में भारत आज एक ताकतवर देश के रूप में स्थापित हुआ। यह नया भारत है, यह कमजोर नहीं है। भारत को किसी ने आंख दिखाई तो हम इस पार से ही नहीं, उस पार भी जाकर करारा जवाब देंगे। उरी और पुलवामा के बाद हुई सर्जिकल व एयर स्ट्राइक की चर्चा भी श्री सिंह ने की। श्री सिंह ने रूस-यूक्रेन युद्ध की विभीषिका के बीच यूक्रेन में पढ़ रहे 27 हजार भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि विश्व मंच पर आज भारत को जो सम्मान मिल रहा है, वह पूरे देश का सम्मान है। श्री सिंह ने अपने संबोधन के अंत में छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने और केन्द्र में श्री मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया और कहा कि छत्तीसगढ़ का यह संदेश वे प्रधानमंत्री श्री मोदी तक पहुंचाएंगे।कांकेर के धरती से अपने स्वागत उद्बोधन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि जब समूची दुनिया में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान आज परचम लहरा रहा है, जब दुनिया फिर से भारत की तरफ हर समस्या के समाधान के लिए टकटकी लगाए देख रही है, विश्व के किसी भी कोने में कोई भी संकट होने पर जब आज सभी राष्ट्र प्रमुखों की निगाहें भारत की तरफ ही उम्मीद भारी दृष्टि से देखती है, ऐसे में हमारे पास यशस्वी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी हैं, जिन्होंने आज भारत के रक्षा क्षेत्र का चेहरा ही बदल दिया है। उन्होंने कहा कि राजनाथ जी का छत्तीसगढ़ से संबंध काफ़ी पुराना है। उन्होंने प्रदेश प्रभारी के रूप में 2003 में कांग्रेस को ऐसा परास्त किया था कि फिर पंद्रह वर्ष तक फिर कांग्रेस की हिम्मत नहीं हुई थी प्रदेश की तरफ आँख उठा कर देखने की भी, तब हमारे उस विजय के शिल्पकार तब के संगठन प्रभारी माननीय राजनाथ सिंह जी ही थे। श्री साव ने कहा कि राजनाथ जी के नेतृत्व में ही जब वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तभी हमने 2014 में भ्रष्टाचारी कांग्रेस को ऐसा सबक़ सिखाया कि पिछले दो लोकसभा चुनाव से आपने केंद्र में उसे सत्ता में कौन कहे बल्कि मुख्य विपक्ष की हैसियत में भी नहीं रहने दिया है।प्रदेश भाजपाध्यक्ष श्री साव ने कहा कि एक तरफ जहां मोदी जी के नेतृत्व में भारत लगातार उपलब्धियों का शिखर स्पर्श कर रहा है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने तानाशाही और छत्तीसगढ़ विरोधी रवैये से प्रदेश का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस ने सबसे काला दस्तावेज़ वह जारी किया था जिसे उसने 'जन घोषणा पत्र का नाम दिया था। स्वतंत्र भारत के राजनीतिक इतिहास में इस तरह के ठगी का दस्तावेज दूसरा कोई नहीं है। इसी कांकेर में प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में रहे एक ही परिवार के पांच सदस्यों की दुखद मौत की ज़िम्मेदार भूपेश सरकार है जिसने कहा कि क्योंकि आवास योजना में ‘पीएम’ शब्द जुड़ा हुआ है, इसलिए वह यहां 16 लाख आवास नहीं बनने देंगे।भाजपाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कांकेर की पावन धरा से राजनाथ सिंह जी को प्रदेश भाजपा के कार्यकर्तागण यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि हम सभी मिल कर कांग्रेस की इस सरकार को उखाड़ फेकने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे और 2023 के विधानसभा चुनाव में और 2024 के लोकसभा चुनाव में पुनः भाजपा का झंडा बुलंद करेंगे।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिह ने प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल की उपलबिधयों की चर्चा की और कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में कांग्रेस शासनकाल में घोटालों-भ्रष्टाचार का सिलसिला चला हुआ है, अपराध बढ़ रहे हैं। डॉ. सिंह ने टीएस सिंहदेव की उपमुख्यमंत्री पद पर नियुक्ति पर कटाक्ष कर कहा कि कांग्रेस अब चाहे जितना जतन करे, प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प लेकर कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकने का निश्चय कर लिया है। इसीलिए कांग्रेस अब सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रही है।सभा के पूर्व राजनाथ सिंह प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पद्मश्री अजय मंडावी के निवास पहुंचकर उनसे भेंट की इसके पश्चात गुंडाधुर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम को पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, लता उसेंडी, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष देवलाल दुग्गा, सांसद संतोष पांडे, मोहन मंडावी ने भी संबोधित किया। मंच संचालन यशवंत जैन व बृजेश चौधरी ने किया, आभार प्रदर्शन कांकेर जिला अध्यक्ष सतीश लटिया ने किया।भाजपा प्रदेश मंत्री केदार कश्यप, बस्तर संगठन प्रभारी सांसद संतोष पांडेय, कार्यक्रम के संयोजक शिवरतन शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत , सुमित्रा मारकोले, सेवक राम नेताम, भोजराज नाग, वीरेंद्र साहू, पिंकी शिवराज शाह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, महावीर सिंह राठौर, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू, चेतराम अट्ठामी देवलाल दुग्गा कोंडागांव जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, धमतरी जिलाध्यक्ष शशि पवार, बालोद जिलाध्यक्ष केसी पवार, जिला महामंत्री बृजेश चौहान, दिलीप जायसवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे ।
-
-नगर पालिकाओं में भी हुआ मितान की सेवा का विस्तार
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा मितान योजना के शुभारंभ के तत्काल बाद 30 मिनट के भीतर, हितग्राही बालोद निवासी श्री गौरव पटेल और श्रीमती डिंपल पटेल के घर तक पहुंचा उनका “विवाह प्रमाण पत्र” बालोद नगर पालिका में “मुख्यमंत्री मितान योजना” के तहत स्वयं विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा और कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाई। ज्ञात हो कि प्रदेश के नगर निगमों में यह सुविधा उपलब्ध थी। इसका विस्तार अब नगर पालिका स्तर पर किया गया है। इससे आम नागरिकों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र आसानी से सुलभ हो सकेंगे। - -19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 4 सिल्वर, 20 बॉन्स मेडल किया हासिल-मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएंरायपुर, / ताईक्वांडो खेल में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य सहित पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर रहे हैं। गौरतलब है कि जशपुर के ताईक्वाडो स्टेडियम में 26 जून से 29 जून 2023 तक 19वीं राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में जशपुर जिला के ताईक्वांडो खेल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 12 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इन खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए 9 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। इसी तरह जिले को ताईक्वांडो पोमसे में पूरे छत्तीसगढ़ में रनरअप प्राप्त करने में भी सफलता मिली है। इन खिलाड़ियों में एकलव्य खेल अकादमी जशपुर ताईक्वांडो के तीन खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। विजेता खिलाड़ी जूनियर स्तर का प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई को बैंगलोर और कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ताईक्वांडों खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जितने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।जशपुर जिले के कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के 5 खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किया है, इनमें रूद्र प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक के साथ रजत पदक, युवराज कुमार ने स्वर्ण पदक, सुश्री सृष्टि एक्का ने रजत पदक और आयुष यादव एवं अश्विन कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसी प्रकार जशपुरांचल इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रतीक बड़ा ने स्वर्ण पदक, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल व एकलव्य खेल अकादमी जशपुर के 3 खिलाड़ी अजय चौहान ने दो स्वर्ण पदक, अर्जुन राम ने 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक एवं करण राम ने 1 स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।कलेक्टर जशपुर ने बताया कि जिले के इन खिलाड़ियों को नियमित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। अब चयनित खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे। खिलाड़ी जूनियर स्तर की प्रतियोगिता हेतु 4 जुलाई 2023 को बैंगलोर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार कैडेट वर्ग के लिए चयनित खिलाड़ी 25 जुलाई 2023 को लखनऊ के लिए रवाना होगें। उन्होंने बताया कि हाल ही में जशपुर जिले से 18 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। जल्द ही सीनियर एवं सब जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों का भी जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए जशपुर जिले के खिलाड़ी नियमित रूप से प्रशिक्षण लेकर तैयारी कर रहे हैं।
- रायपुर/ पौधा तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत आज रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत रायगढ़ नगर निगम वासियों हेतु निःशुल्क पौध वितरण का शुभारंभ किया गया। इसके तहत एक जुलाई से 31 जुलाई तक निःशुल्क पौधा का वितरण किया जाएगा।वन मंडलाधिकारी रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी ने बताया कि इच्छुक हितग्राही कार्यालीन दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक टोल-फ्री नंबर 18002332631 में कॉल करके अपना पूरा नाम/पता दर्ज कराये और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण के माध्यम से शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में अहम भागीदारी भी निभाये। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल द्वारा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात् गांधी चौक से हरी झंडी दिखाकर वाहन रवाना किया गया एवं नगरवासियों को पौधों का वितरण किया गया।
- रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास कवर्धा के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के चातुर्मास्य व्रत उत्सव में शामिल होने का आमंत्रण दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि चातुर्मास्य व्रत उत्सव का आयोजन परमहंसी गंगा आश्रम, श्रीधाम (गोटेगांव) मध्यप्रदेश में 3 जुलाई से 29 सितंबर के मध्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चातुर्मास्य व्रत उत्सव में आमंत्रण हेतु प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा, ज्योतिर्मठ के सीईओ श्री चंद्र प्रकाश उपाध्याय, श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के ट्रस्टी श्री अमुक्त देशलहरा, श्री बंटी तिवारी, डॉ. पवन कुमार मिश्रा, श्री प्रमोद शर्मा, श्री आनंद उपाध्याय, श्री मेघानंद शास्त्री, श्री हरे कृष्ण शुक्ला, श्री अशोक साहू, श्री अमित शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश जग्गी ने आज धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। श्री जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जग्गी ने मुख्यमंत्री श्री बघेल की बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज में स्थापित करने की मंशा से अवगत कराया। श्री जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है।